logo

पार्टी के ही कार्यक्रम में भड़की भाजपा महिला पार्षद, स्थानीय पार्षद को कार्यक्रम में नहीं बुलाने पर हुआ विवाद, सीएमओ को लिया निशाने पर, गुस्सा नहीं हुआ शांत नाराजगी के साथ कार्यक्रम से रवाना हुई पार्षद

नीमच। शहर के वार्ड क्रमांक 14 में बस स्टैंड पर स्थित दिन दयाल रसोई केंद्र पर शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम में भाजपा की महिला पार्षद ने हंगामा खड़ा कर दिया ओर अपनी ही पार्टी के कार्यक्रम में पार्टी की पार्षद नाराज हो हो गई। यही नहीं कार्यक्रम के समाप्त होते ही उनकी नाराजगी फुट पडी फिर क्या था, पार्षद ने विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के सामने हंगामा कर दिया. और नगर पालिका के अधिकारियों सहित आयोजन कर्ताओं को भी खड़ी-खोटी सुना दी।मामले में जनप्रतिनिधि समझाने भी आए लेकिन भाजपा महिला पार्षद किरण शर्मा का गुस्सा शांत नहीं हुआ और वो नाराजगी के साथ वहां से रवाना हो गई. बता दे कि यह पुरा हंगामा स्थानीय बस स्टैंड पर दिन दयाल रसोई केंद्र पर उस समय देखने को मिला जब विधायक दिलिप सिंह परिहार सहित भाजपा नेता और नगर पालिका के पार्षद दिन दयाल रसोई योजना के तृतीय चरण के शुभारंभ पर पहुंचे थे. इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद किरण शर्मा भी कार्यक्रम में पहुंची और सभा के बाहर ही खड़ी रही।फिर कार्यक्रम खत्म होते ही जनप्रतिनिधियों सहित नगर पालिका कर्मचारियों पर भड़क गई. और मौके पर हंगामा सहित विवाद की स्थिति बन गई।

Top