नीमच। राहुल गांधी द्वारा प्रारंभ की गई भारत जोड़ो यात्रा की पहली वर्षगांठ के अवसर पर रविवार को महिला ब्लॉक कांग्रेस के नेतृत्व में इंदिरा नगर ब्लॉक में पदयात्रा का आयोजन किया गया। यह पदयात्रा इंदिरा नगर से प्रारंभ होकर विभिन्न क्षेत्रों से होकर गुजरी। जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष आशा सांभर में जानकारी देते हुए बताया कि हमारे नेता राहुल गांधी द्वारा पिछले वर्ष 7 सितंबर को भारत जोड़ो यात्रा प्रारंभ की थी जिसकी पहली वर्षगाँठ के अवसर पर आज 10 सितंबर रविवार को नीमच शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा इंद्रानगर से पदयात्रा निकाली गई है यह पद यात्रा महिला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मंजू चंदेल के नेतृत्व में विभिन्न क्षेत्रों से निकाली गई है।बता दे की राहुल गांधी ने कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी भारत जोड़ो पदयात्रा निकली थी और यात्रा के माध्यम से हर व्यक्ति को कांग्रेस से जोड़ा आज उसे पदयात्रा को पूरा 1 वर्ष हो चुका है भारत जोड़ो यात्रा के 1 वर्ष पूर्ण होने पर हर तहसील जिला वह ब्लॉक स्तर पर आज ही के दिन पदयात्रा निकाली गई है। इस दौरान हिदायतुल्ला खान महिला कांग्रेस अध्यक्ष आशा सांभर मंजू चंदेल सहित अन्य मौजूद रहे।