नीमच।आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के अन्तर्गत,नीमच शहर के प्रत्येक पोलिंग पर कांग्रेस प्रत्याशी विजयी हो, इस पर चर्चा हेतु नीमच शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा आज 14 सितंबर गुरुवार को कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन नीमच पर दोपहर 1 बजे बैठक का आयोजन किया गया।ब्लाक शहर कांग्रेस अध्य्क्ष मोनू लोक्स,ओर ओम शर्मा कार्यवाहक जिला अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के अन्तर्गत, नीमच शहर के प्रत्येक पोलिंग पर कांग्रेस प्रत्याशी विजयी हो, इस पर चर्चा के लिए नीमच शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा कार्यकर्ताओं की आवश्यक बैठक रखी गई थी जिसमें प्रत्येक पोलिंग बूथ पर कार्यकर्ता किस तरह से कार्य करें आम नागरिकों तक कांग्रेस की योजनाओं को किस तरह से पहुंचाएं और कांग्रेस द्वारा चयनित उम्मीदवार को किस तरह से जिताया जाए के संदर्भ में यहां चर्चा की गई है।