नीमच। कांग्रेस द्वारा नीमच जिले की तीनों विधानसभा में जन आक्रोश यात्रा निकाली जानी है जिसको लेकर रविवार को कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन पर यात्रा को सफल बनाने हेतु कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं नेताओं की आवश्यक बैठक संपन्न हुई है इस यात्रा के माध्यम से कांग्रेस भाजपा द्वारा किए गए घोटालों को उजागर करेगी। यात्रा के दौरान जगह-जगह नुक्कड़ सभा का आयोजन भी किया जाएगा। कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल चौरसिया ने जानकारी देते हुए बताया कि नीमच जिले में जन आक्रोश यात्रा 19 सितंबर को प्रवेश करेगी जिसको लेकर आज कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन पर बैठक का आयोजन किया गया है बैठक में किस प्रकार कमलनाथ जी की सभा को सफल बनाया गया है उसी प्रकार जन आक्रोश यात्रा को भी सफल बनाने हेतु विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई है यह यात्रा पूर्व शिक्षा मंत्री व विधायक जीतू पटवारी डॉक्टर चौधरी एवं नरेंद्र नाटक के नेतृत्व में जिले में निकाली जाएगी।19 सितंबर को यात्रा का स्वागत कांग्रेस द्वारा चलदु में किया जाएगा जिसके बाद यात्रा अडक्या खाल जमुनिया होती हुई बारादरी नया बाजार घंटाघर तिलक मार्ग जाजू बिल्डिंग पुस्तक बाजार होते हुए 40 नंबर पहुंचेगी जहां सभा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान भाजपा द्वारा किए गए भ्रष्टाचार व करीब 2000 घोटाला के पंपलेट वितरण कर आम जनता को अवगत कराए जाएंगे। जिसमें व्यापम घोटाला पुलिस घोटाला पटवारी घोटाला जैसे घोटाले शामिल किए गए हैं साथ ही कमलनाथ जी के 11 वचन जनता तक यात्रा के माध्यम से पहुचाए जाएंगे 19 को ही यह यात्रा जावद विधानसभा में प्रवेश करेगी उसके बाद मानस होते हुए 20 सितंबर को यात्रा मंदसौर जिले के गांधी सागर क्षेत्र में पहुचेंगी। रविवार को कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में हुई बैठक के दौरान कांग्रेस के पूर्व मंत्री नरेंद्र नाटक पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल चौरसिया समंदर पटेल सतनारायण पाटीदार उमराव सिंह गुर्जर राजकुमार अहीर तरुण बाहेती हाजी बाबू सलीम सहित कई बड़े नेता उपस्थित रहे।