logo

कांग्रेस प्रदेश सीनियर वाइस प्रेसिडेंट पहुंची नीमच, कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी के लिए बैठक, वन टू वन की चर्चा

नीमच। आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस संगठन को मजबूती प्रदान करने व कांग्रेस को किस तरह चुनाव जिताया जाए, उसको लेकर मंगलवार को प्रदेश सीनियर वाइस प्रेसिडेंट डॉक्टर अलका क्षत्रिय गुजरात से नीमच पहुंची थी।जहां उन्होंने कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन पर जिला कांग्रेस ब्लॉक कांग्रेस एनएसयूआई महिला कांग्रेस सहित सभी संगठनों के पदाधिकारी से विस्तृत चर्चा की और चुनावी रणनीति भी यहां तैयार की गई।इस दौरान डॉक्टर अलका क्षत्रिय ने कांग्रेस पदाधिकारी से वन टू वन चर्चा भी की है। प्रदेश सीनियर वाइस प्रेसिडेंट डॉ अलका क्षत्रिय ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारा उद्देश्य संगठन को मजबूत करना है काम का बंटवारा करना है संगठन के पदाधिकारी को लोकसभा और विधानसभा चुनाव के कार्यों को लेकर रणनीति बनानी है जिसको लेकर आज यहां जिला कांग्रेस ब्लॉक कांग्रेस एनएसयूआई महिला कांग्रेस सेवा दल सहित अन्य संगठन के पदाधिकारी की एक आवश्यक बैठक ली गई है और आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाव में किस तरह से अपने प्रत्याशी को जिताया जाए उसको लेकर यहां रणनीति तैयार की गई है भाजपा सरकार के जुमलेबाजी की राजनीति को जनजन तक पहुंचना है महिलाओं एवं युवाओं और आम नागरिकों की समस्याओं को किस तरह से दूर किया जाए उस पर भी यहां चर्चा की गई है कांग्रेस के लोगों में किसी भी प्रकार का कोई मतभेद नहीं है हम सब ने आज यह तय किया है कि संगठन जिस किसी को भी अपना प्रत्याशी बनाकर चुनावी मैदान में उतरेगी हमें उसे जितना है उसी को लेकर यह बैठक आयोजित की गई थी इसके अतिरिक्त भी चुनावी कार्यों का बंटवारा हमारे द्वारा कार्यकर्ताओं को किया गया है बैठक के दौरान पूर्व मंत्री नरेंद्र नाटक पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल पूर्व विधायक डॉ संपत जाजू जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया उमराव सिंह गुर्जर राजकुमार अहीर सत्यनारायण पाटीदार समंदर पटेल महिला कांग्रेस अध्यक्ष आशा सांभर स्नेह लता शर्मा मधु बंसल हरीश दुआ,बाबू सलीम मंगेश संघई सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Top