नीमच। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग,उपभोक्ता खाद्य सार्वजनिक वितरण और कपडा मंत्री पीयूष गोयल 8 अक्टूबर रविवार को नीमच पहुचे,जहा उन्होंने मनासा मार्ग स्थित निजी होटल में प्रबुद्ध जन सम्मेलन में भाग लिया। इस कार्यक्रम में मंत्री श्री गोयल के साथ एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा सांसद सुधीर गुप्ता नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार मनासा विधायक माधव मारू भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार और नगर पालिका अध्यक्ष स्वामी चोपड़ा भी मौजूद रही। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन से की गई। उसके बाद कार्यक्रम में मौजूद प्रबुद्ध जनों, सामाजिक संस्थाओं, व्यापारी वर्ग चार्टर्ड अकाउंटेंट संगठन सहित अन्य संगठन द्वारा मंत्री श्री गोयल का पुष्प हार व पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत किया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार द्वारा दिया गया। कार्यक्रम के दौरान ही अतिथियों द्वारा राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक रमेश मौर्य का सम्मान भी किया गया।कार्यक्रम के दौरान सांसद सुधीर गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज का अवसर हमारे लिए ऊर्जा से भरा हुआ है आज हमारे बीच मंत्री पीयूष गोयल मौजूद है हम उनका तहे दिल से स्वागत करते हैं नीमच जिला हर दृष्टि से ऊर्जा से भरा हुआ है हमारा क्षेत्र कृषि प्रधान देश है औद्योगिक विकास के लिए भी हमारा शहर पीछे नहीं है सांसद सुधीर गुप्ता ने अपने उद्बोधन के साथ ही नीमच से बड़ी सादड़ी रेल लाइन की मांग मंत्री श्री गोयल से की। कार्यक्रम में मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने उद्बोधन देते हुए कहा कि मंत्री श्री गोयल का पूरे देश में विकास कार्यों को लेकर काफी योगदान रहा है चाहे सड़क योजना हो चाहे रेल लाइन योजना हो या पर्यटन के मामले हो सभी में मंत्री श्री गोयल ने पूर्ण निष्ठा से कार्य किया है नीमच जिला देश का ऐसा पहला जिला होने जा रहा जहां बायोटेक्निकल प्लांट चार प्रोजेक्ट का प्लान तैयार होगा।पानी बिजली आ गई तो व्यापार का हब भी यहां बढ़ेगा,नीमच के लोगों में रिस्क लेने की क्षमता है बस मार्गदर्शन की आवश्यकता है अगले तीन वर्षों में यहां 500 नई इंडस्ट्रीज और शुरू होने जा रही है और कई नए प्लान भी नीमच जिले में होने जा रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान मंत्री पीयूष गोयल ने अपने उद्बोधन में कहां की विश्व जिस तेजी से आगे बढ़ रहा है उसमें नई टेक्नोलॉजी का बहुत बड़ा महत्व है नीमच का जो नियम है जहां जन भागीदारी से कम होते हैं बड़ा अच्छा नियम है हम आगे चलकर इस क्षेत्र में विकसित योजनाओं पर कार्य करेंगे,लोगों को नवीन करनी ऊर्जा की जानकारी नहीं है इसमें जलवायु परिवर्तन की समस्या जटिल है नीमच जिले में एशिया का सबसे बड़ा सोलर प्लांट लगा है यह परम स्टोरेज नई ऊर्जा को जन्म देगा, यह बड़ा पुण्य का काम है नीमच से शुरू होकर पूरे देश में फैलेगा और पर्यावरण भी सुरक्षित होगा।यहां नई इंडस्ट्रीज बढ़ाने जा रही है रेलवे की सुविधा भी यहां बड़ी है इन सभी को देखते हुए हम आगामी दिनों में उच्च स्तरीय टीम दिल्ली से भेजेंगे जो यह बताएगी कि सरकार इस बदले हुए परिपेश में किस तरह से कार्य करती है और यह टीम जिले को डेवलपमेंट करने के क्षेत्र में भी कार्य करेगी,नीमच के हवाई अड्डे को भी विकसित करने की आवश्यकता है और वत्स क्षेत्र की भी यहां आवश्यकता है नीमच में अच्छा पानी मिले और नीमच फूड प्रोसेसिंग प्लांट व टूरिज्म के क्षेत्र में चिता प्रोजेक्ट लाने की भी प्रक्रिया चल रही है। मंत्री पीयूष गोयल ने अपने उद्बोधन में बताया कि भ्रष्टाचार के दो तरीके हैं एक तरीका कांग्रेस ने अपनाया था कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कहा था कि वह केंद्र से 100 रु भेजते हैं परंतु जरूरतमंदों तक मात्र 15 रु ही पहुंचाते हैं इसका मतलब की बीच के जो लोग हैं वह भ्रष्टाचार करते हैं और उनका सीधा निशाना कांग्रेस के नेताओं पर ही था आज देखने को मिलता है कि कांग्रेस के नेताओं के पास बड़े-बड़े भवन बड़ी-बड़ी होटल बड़ी-बड़ी जमीन है बीच के जो 85 रुपए हैं वह कहां जाते हैं इसका सीधा उदाहरण इस और देखने से मिलता है और दूसरा भ्रष्टाचार विकास कार्यों में विलंब करना होता है भाजपा के राज्य में 2014 में जो देश सबसे पिछड़ा और बीमारू राज्यों में आता था आज वही देश काफी तरक्की कर चुका है और देश के चार विकसित राज्यों में भारत का नाम आता है आने वाले समय में यदि भाजपा को मौका मिलता है तो 5 सालों में भारत तीसरी अर्थव्यवस्था में आ जाएगा, पहले रेल लाइन का सर्वे तीन से चार सालों में होता था लेकिन भाजपा के राज में अब यही सर्वे मात्र चार दिन में हो जाता है और उसे पर कार्य भी प्रारंभ हो जाते हैं यह प्रधानमंत्री मोदी के कार्य करने का तरीका है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम गति शक्ति चलाई गई है जिसे कार्य करते हुए इस वर्ष 2 साल होने जा रहे हैं और इन 2 सालों में 11 लाख करोड़ से अधिक के कई बड़े प्रोजेक्ट बनाए गए और उन पर कार्य किया गया है विकास कार्यों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम ने विकसित भारत का सपना देखा है जिस और भी कार्य निरंतर किया जा रहा है।