logo

हम उम्र से मिलाया हाथ, बुजुर्गों से लिया आशीर्वाद

कांग्रेस नेता समंदर पटेल ने किया दौरा  

सिंगोली(निखिल रजनाती)।कांग्रेस नेता समंदर पटेल को अपनी विधानसभा क्षेत्र जावद के  गाँवों में व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है।अपने सिंगोली ब्लॉक के प्रवास के दौरान पटेल खेतों में पहुंच गए और किसानों से मुलाकात कर समस्याओं से रूबरू हुए।इस दरमियान ग्रामीणों द्वारा उनकी खूब आवभगत की गई।गांव के दौरे के बाद देर रात्रि  सिंगोली पहुंचे।कार्यकर्ताओं के साथ पटेल ग्राम राजपुराझंवर में आयोजित सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज के खेल महोत्सव में शामिल हुए जहाँ ग्रामीणों द्वारा उनका सम्मान किया गया बाद में   धारडी,अरनिया,देवीपुरिया, लाडपुरा,कवई,बड़ी,सोडिजर आदि गांवों में पहुंचे।गांवो में हम उम्र लोगों से हाथ मिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया वहीं बड़े बुजुर्गों के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया।मुलाकात के दौरान कांग्रेस नेता पटेल ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर मौका मिलने पर उनके समाधान का हर संभव प्रयास करने का भरोसा दिलाया इससे उत्साहित होकर गांव के लोगों ने कांग्रेस जिंदाबाद के नारे लगाते हुए बदलाव के प्रति समर्थन जताया। इस दौरान श्री पटेल ने बताया कि लगातार 18 साल तक मौका मिलने के बावजूद मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा क्षेत्र के विकास को गति नहीं दे पाए यहाँ तक कि उनके खुद के कार्यकर्ताओं में भी विकास को लेकर रोष देखा गया।लोगों का कहना है कि लगातार जीतने के बावजूद मंत्री द्वारा उनके क्षेत्र के विकास संबंधी कोई काम नहीं कराया गया।जनता का यह आक्रोश अब बदलाव के रूप में बाहर आएगा।

Top