नीमच। भारतीय जनता पार्टी केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में दिनांक 01 अक्टूबर 2023 सम्पन्न हुई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह एवं केन्द्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहें। केन्द्रीय चुनाव समिति ने मध्य प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए चौथी सूची जारी की जिसमें मध्य प्रदेश 57 उम्मीदवारों का चयन किया गया है जिसमें नीमच जिले की जावद विधानसभा से कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, मंदसौर जिले में मंदसौर विधानसभा से यशपाल सिंह सिसोदिया, मल्हारगढ़ से जगदीश देवड़ा, सुवासरा से हरदीप सिंह डंग का टिकट फाइनल किया गया है। ऐसी ही ताजा अपडेट पाने के लिए बने रहिए हमारे साथ।