logo

भाजपा से अधिकृत उम्मीदवार सकलेचा ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ रैली निकाल नामांकन किया दाखिल, कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हुई धक्का मुक्की

नीमच। जिले की जावद विधानसभा से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी ओमप्रकाश सकलेचा ने आज सोमवार को रतनगढ़ से नीमच तक विशाल व भव्य वाहन रैली के रूप में नीमच पहुच कर  विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। सैकड़ों कार्यकर्ता व समर्थक रतनगढ़ से सुबह 9 बजे विशाल वाहन रैली से डीकेन, मोरवन, सरवानिया, जावद होते हुए नीमच पहुचें। जहाँ रास्ते मे जगह जगह फूलमाला पहनाकर व पुष्पवर्षा से सखलेचा का स्वागत किया गया। जिसके बाद नीमच जिला कलेक्टर कार्यालय में भाजपा प्रत्याशी पहुँचे उनके साथ सैकड़ो की संख्या में उत्साहित कार्यकर्ताओं की भीड़ भी पीछे पीछे चल रही थी। और देखो देखो कौन आया शेर आया शेर आया कि नारेबाजी भी की जा रही थी। श्री सकलेचा ने अपना नामांकन दाखिल कर विजय होने का संकल्प लिया साथ ही जनता के बीच शिक्षा बेरोजगारी, विकास के मुद्दों को लेकर जाने की बात कही। और जो विकास जावद विधानसभा में हुआ है जनता को उससे अवगत कराने की बात भी कही। नामांकन दाखिल करने के दौरान भाजपा प्रत्याशी के कई वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी, व कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान उत्साहित कार्यकर्ता सकलेचा के पीछे-पीछे नारेबाजी करते हुए नामांकन दाखिल क्षेत्र के 100 मीटर के दायरे में जबरदस्ती घुस गए जिस पर पुलिस ने सख्त रवैया अपनाते हुए उन्हें रोकने का प्रयास किया इस बीच कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर झूमा झपटी ओर धक्का मुक्की भी हुई। इसके बाद भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश सकलेचा ने सभी कार्यकर्ताओं को समझाइए देकर सीमा से बाहर किया।

Top

A PHP Error was encountered

Severity: Core Warning

Message: PHP Startup: Unable to load dynamic library 'i360.so' (tried: /usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/i360.so (libhs_runtime.so.5: cannot open shared object file: No such file or directory), /usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/i360.so.so (/usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/i360.so.so: cannot open shared object file: No such file or directory))

Filename: Unknown

Line Number: 0

Backtrace: