नीमच। जावद विधानसभा के कांग्रेस नेता एवम क्षेत्र के मतदाताओं से लगातार 20 वर्षो से संपर्क बने रखने वाले राजकुमार अहीर ने सोमवार को अपने सैकडो कार्यकर्ताओ सहित जावद विधानसभा से नामांकन दाखिल किया।जावद विधानसभा 230 के लिए कांग्रेस पार्टी ने इंदौर निवासी समंदर पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया तब से क्षेत्र के पदाधिकारी एवम मतदाता अपना विरोध दर्ज कर रहे हैं।पुतले जला रहे हैं स्थानीय नेताओ ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को यहां की सही जानकारी दी। जावद विधानसभा से लगभग 600 से अधिक कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों एवम कार्यकर्ताओ ने अपना इस्तीफा पीसीसी चीफ कमलनाथ जी को मेल के माध्यम से सौप चुके हैं। मतदाता चाहता है की जावद विधानसभा का टिकट बदला जाए और जनसेवक राजकुमारअहीर को यहां का प्रत्याशी बनाया जाए।कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर ने बताया की जब से कांग्रेस पार्टी ने प्रत्याशियो की सूची जारी की है तब से जावद विधानसभा प्रत्येक गांव गांव से कार्यकर्ताओं के फोन आ रहे हैं सभी मायूस हो रहे हैं, जिसे पार्टी ने टिकिट दिया हैं उसके लिए कोई कार्य करना नहीं चाहते हैं। कार्यकर्ताओ ने मुझे चुनाव लडने के लिए भी कहा हैं। और आज में अपना नामांकन कांग्रेस पार्टी एवम एक निर्दलीय से भरा है, हमारे पास अभी 72 घंटे का समय है, नहीं तो जैसे कार्यकर्ता कहेंगे वैसा किया जाएगा।कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर के द्वारा अपना नामांकन दाखिल करने का समाचार जैसे ही कार्यकर्ताओ के पास पहुंचा तो सभी खुश हुए और छोटे से निवेदन पर सोमवार को अपने अपने साधनों से राजकुमार अहीर के निजी कार्यालय नीमच पर सुबह 11 बजे से उपस्थित हुए।राजकुमार अहीर पूजा पाठ कर अपने कार्यकर्ताओ के बीच पहुंचे तो देखा की सभी कार्यकर्ताओं के चेहरे खिले हुए थे और सभी में एक ऊर्जा दिखाई दे रही थी। राजकुमार अहीर में सभी कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया। राजकुमार अहीर पैदल रैली के रूप में ढोल धमाकों के साथ राठौर परिसर से तहसील कार्यालय पर पहुंचे और अपना नामांकन दाखिल किया। कार्यकर्ताओ ने राजकुमार अहीर को अपने कंधो पर उठा कर जुलूस में शामिल हुए, नामांकन रैली ऐसी निकाली जैसे कोई विजय जुलूस हो।कार्यकर्ताओ ने "जय जय कमलनाथ, कांग्रेस जिंदाबाद, जावद का विधायक कैसा हो, राजकुमार अहीर जैसा हो" जैसे गगन भेदी नारे लगाए।राजकुमार अहीर ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे हमेशा जावद विधानसभा की जनता ने लाड़ प्यार दिया हैं, आज जो कुछ भी मतदाताओं के आशीर्वाद से ही हूं। पूर्व में जब भी विधानसभा का चुनाव लड़ा मुझे मेरे आशीर्वाद दाताओं ने बहुत ही सम्मान दिया। मेरे साथ हमेशा गरीब तबके के मतदाता, कार्यकर्ता जुड़े हुए हैं और मेरे एक निवेदन पर अपने निजी खर्चे से हर आयोजन में सहभागिता करते हैं। जावद विधानसभा में लगातार 20 वर्षों से मैं और मेरे कार्यकर्ता संघर्ष करते आ रहे हैं पार्टी से गलत निर्णय जरूर हुआ हैं हम आलाकमान से आग्रह करते हैं की जावद का टिकट बदला जाए।कार्यकर्ताओ की पीड़ा मेने समझी है और उन्ही की भावना के अनुरूप में आज नामांकन दाखिल कर रहा हूं। मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नाम से एवम एक निर्दलीय के नाम से फार्म भर रहा हुं, मेरे पास अभी 2 नंबर तक का समय है। मेरी लगातार दिल्ली और भोपाल के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा हो रही हैं। मैं गांव गांव घूम रहा हूं और मतदाताओं से भी चर्चा कर रहा हूं, जैसा मुझे कार्यकर्ता कहेंगे वो कहूंगा। मेरा असल मकसद कमलनाथ जी को मुख्यमंत्री बनाना हैं और मध्यप्रदेश में मजबूत सरकार बनानी हैं। जब तक में कार्यकर्ताओ की भावनाओ को नहीं सुनूंगा तक तक मैं कोई भी फैसला नहीं करूंगा।नामांकन रैली के दौरान राजकुमार अहीर के साथ सिंगोली से लगाकर नयागांव के हजारों मतदाता एवम कार्यकर्ता मौजूद थे।