नीमच। जिले की जावद विधान सभा मे कांग्रेस से बगावत कर सेकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ नामंकन दाखिल करने वाले राजकुमार अहीर ने आज गुरुवार को कांग्रेस प्रभारी नूरी खान व कार्यकर्ताओं के साथ संयुक्त तहसील कार्यालय पहुंचकर अपना फार्म उठाया है। मीडिया से चर्चा के दौरान राजकुमार अहीर ने बताया कि कमलनाथ मेरे राम है और मैं उनका हनुमान,हनुमान ने कभी भी राम का बचन नहीं टाला मैं उन्हें अपना भगवान मानता हूं आज उन्हीं के कहने पर मैंने अपना फार्म उठाया है कार्यकर्ताओं में नाराजगी जरूर है मेने हमेशा गरीब साथियों और किसने की लड़ाई लड़ी है मुझे पद का कोई लालच नहीं है कार्यकर्ताओं में नाराजगी जरूर है मैं कार्यकर्ताओं से चर्चा करूंगा और कमलनाथ जी को हमें मुख्यमंत्री बनना है उसके लिए हर संभव प्रयास करेंगे। जो लोग दल बदल कर इधर से उधर आते हैं उसको लेकर कार्यकर्ताओं में नाराजगी जरूर रहती है हम लोग कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर करने का प्रयास करेंगे।कांग्रेस प्रभारी नूरी खान ने बताया कि राजकुमार अहीर के त्याग को कांग्रेस कभी नहीं भूल पाएगी चुनाव लड़ने के लिए उनका हर एक कार्यकर्ता तैयार था ऐसे में उनके सामने असमंजस की स्थिति बनी,कमलनाथ ने उनसे फोन पर एक लाइन में यह कहा कि राजकुमार मुझे कभी निराश नहीं करेगा उस एक शब्द के बाद राजकुमार अहीर ने अपना निर्णय बदला और आज अपना नामांकन फार्म उठाया है पूरी कांग्रेस राजकुमार अहीर के इस निर्णय और त्याग की आभारी है कांग्रेस मिलकर लड़ेगी और हम सब लोग कांग्रेस की सरकार बनाने में पूरा सहयोग करेंगे।