नीमच। जिले की तीनों विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में शुक्रवार को नीमच शहर के मेसी शोरूम चौराहे पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की आमसभा का आयोजन किया गया। इस दौरान कांग्रेस के तीनों प्रत्याशियों ने विधानसभा जीतकर कांग्रेस के तीनों सिट कमलनाथ को समर्पित करने का आश्वासन दिया,आम सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहां की मैं कोई राजा नहीं हूं महाराजा नहीं हूं मामा नहीं हु किसान नहीं हूं मैं आपका भाई हूं मुझे याद है जब मैं मुख्यमंत्री था और पिछली बार अतिवृष्टि हुई थी उस समय में खेतों में गया था और बिना सर्वे किए मुआवजा किसानों को 7 दिनों में मेरे द्वारा दिलवाया गया, प्रदेश का चेहरा आपके सामने है यह चुनाव मध्यप्रदेश के भविष्य का चुनाव है मध्य प्रदेश मैं शिवराज के राज में चौपट व्यवस्था चौपट प्रदेश और घोटाला प्रदेश बना है यहां कमीशन और घोटालों का विकास हुआ है नौजवानों का भविष्य अंधकार में है हम घोटाला प्रदेश में जी रहे हैं मेरे द्वारा शुद्ध का युद्ध भ्रष्टाचार आतंक के खिलाफ लड़ाई शुरू की गई थी 1000 से अधिक गौशाला मेरे द्वारा खोली गई थी,हर चुनाव के अपने मायने होते हैं 17 को मध्य प्रदेश का भविष्य तय होगा जो आपके हाथ में है अब मध्य प्रदेश की जनता ने शिवराज को विदाई देने का मन बना लिया है हमने मेडिकल कॉलेज की सौगात नीमच में दी है 5000 किसानों के को मुवाइजा और कर्ज माफ किए हैं हमारे विधायकों ने सौदा किया है मैं मुख्यमंत्री था मैं भी सौदा कर सकता था परंतु मेने सौदा नहीं किया और हमारी सरकार चली गई कांग्रेस की सरकार में आने वाले समय में 100 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी शिवराज ने महंगाई बेरोजगारी और कोरोना की मौत माफिया राज घर-घर में शराब दी है और किसानों को अन्याय की सरकार दी है शिवराज का मुंह चलता है वह कलाकार है उन्हें मुंबई जाकर एक्टिंग करनी चाहिए यह सत्ता का चुनाव नहीं सच्चाई का चुनाव है आप लोगों से आज यह निवेदन करने आया हूं कि आप लोग सच्चाई का बटन दबाकर मध्य प्रदेश में सच्चाई की सरकार बनाएं और अपनी आने वाली पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित करें, नीमच की जवाबदारी में लेता हूं,कांग्रेस सरकार बनते ही यहां की सबसे जटिल समस्या बंगला बगीचा और पट्टा नाम की समस्या मेरे द्वारा हल की जाएगी।