नीमच। बुधवार को एसडीपीआई सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष नीमच शहर के निजी रेस्टोरेंट में पहुंचे। जहां एसडीपीआई के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट विदयराज मालवीय ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी ने पांच प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है जिसमें नीमच विधानसभा से इमरान हुसैन को प्रत्याशी बनाया है। हमारी पार्टी की सभी कैंडिडेट को महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार सांप्रदायिकता एवं फासीवाद जैसे मुद्दों को लेकर जनता के बीच भेजा है। प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि घोषणा पत्र वह बनाते हैं जो झूठ बोलते हैं। हमारी पार्टी ने कोई घोषणा पत्र नही बनाया है।हम जनता के बीच जाकर काम करते हैं। भाजपा कांग्रेस सरकार को लेते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि सरकार को जनता के अधिकारों संवैधानिक एवं लोकतांत्रिक मूल्यों की कोई परवाह नहीं है हक और इंसाफ की आवाज को सत्ता की ताकत से दबाया और कुचला जा रहा है धर्म के नाम पर समाज में नफरत फैलाई जा रही हैं। अल्पसंख्यकों दलितों पिछड़ों आदिवासियों तथा गरीबों व कमजोर वर्ग के अधिकार सुरक्षित नहीं है उन्हें डराने प्रताड़ित करने और उनके अधिकारों के हनन के उद्देश्य से स संवैधानिक और लोकतांत्रिक एवं काले कानून बनाए जा रहे हैं और उनका दुरुपयोग किया जा रहा है सरकार की गलत नीतियों के चलते आज देश कड़े आर्थिक विफलताओं का सामना कर रहा है। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में शिवराज सरकार से जनता को निजात दिलाने के लिए विपक्षी दलों ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के चलते कोई गंभीरता नहीं दिखाई और ना ही उन्हें जनता की भावनाओं की परवाह है सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया राष्ट्रीय स्तर की लीडर निर्भीक निस्वार्थ एवं प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं की कैडर आधारित राजनीतिक पार्टी है जो इस देश में व्याप्त अन्याय अत्याचार दमन शोषण गैर बराबरी तथा भय व भूख के वातावरण को समाप्त कर क्षमता स्वतंत्रता न्याय भाईचारा और भागीदारी पर आधारित भारतीय समाज का निर्माण करने के लिए एक आंदोलन के रूप में काम कर रही है। वही मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया ने अपने पांच प्रत्याशी एक इंदौर एक भोपाल की नरेला विधान सभा, श्योपुर विधानसभा, नीमच जिले के मनासा विधानसभा 228 से जाकिर हुसैन और नीमच विधानसभा क्षेत्र 229 से इमरान हुसैन को उम्मीदवार बनाया गया है।