logo

भाजपा ने फूंका घमंडिया गठबंधन के टीएनसी सांसद बनर्जी का पुतला,

नीमच। घमण्डिया गठबंधन के टीएनसी सांसद द्वारा उपराष्ट्रपति की मिमिक्री उड़कर बनाए गए वीडियो को वायरल करने के विरोध में भाजपा पिछड़ा मोर्चा द्वारा रविवार को विजय टाकीज चौराहे पर सांसद का पुतला फूंक विरोध प्रदर्शन किया गया। भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार ने जानकारी देते हुए बताया कि घमंडियां गठबंधन टीएनसी सांसद कल्याण बेनर्जी जिन्होंने उपराष्ट्रपति की मिमिक्री उड़कर उनका वीडियो बनाया और उसे वायरल किया गया जिसे हम लोकतंत्र का मंदिर मानते हैं और सांसदों को हम माननीय सांसद कहते हैं जिनको हम चुनकर देश का नेतृत्व करने के लिए व देश का स्वाभिमान और सम्मान बढ़ाने के लिए भेजते हैं वह सांसद जो टीएनसी के होकर घमंडियां गठबंधन के हैं उन्होंने उपराष्ट्रपति जगदीश धनगर का मजाक उड़ाते हुए मिमिक्री की गई और उस मिमिक्री का वीडियो कांग्रेस के राहुल गांधी द्वारा बनाया गया। इस प्रकार से देश को दुनिया में शर्मसार करने वाली घटना सांसदों द्वारा की गई है इसके विरोध में आज पूरे देश में भाजपा द्वारा घमंडिया गठबंधन के टीएनसी सांसद व राहुल गांधी का पुतला फुकर विरोध प्रदर्शन किया गया है ऐसे सांसदों को आदर्श आचरण सीखने की जरूरत है।

 

Top