logo

भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता पहुंचे नीमच हुआ आत्मीय स्वागत, लिया जीत का लक्ष्य

नीमच। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव हेतु घोषित किए गए मंदसौर जावरा नीमच संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता आज सोमवार को नीमच भाजपा कार्यालय तपो भूमि पर पहुंचे जहां मौजूद कार्यकर्ताओं द्वारा उनका आत्मीय स्वागत कर आतिशबाजी की गई। कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार,मनासा विधायक माधव मारू नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार ने भी अपना उद्बोधन दिया कार्यक्रम में सांसद सुधीर गुप्ता ने बूथ स्तर पर 370 ओर अबकी बार 11 लाख पार मतदान करवाने व मौजूद कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर भाजपा की रीति नीति एवं विकास कार्यों से अवगत कराते हुए जीत का लक्ष्य लिया गया है कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता राकेश भारद्वाज महेंद्र भटनागर करण सिंह परमार नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश पप्पू जैन, संतोष चोपड़ा,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मीना जयसवाल, वंदना खंडेलवाल, किरण शर्मा, हेमलता धाकड़ सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Top