नीमच। प्रदेश और केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा महिलाओं के स्वालंबन आत्मनिर्भर भारत को लेकर जिला नीमच महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मीना जायसवाल के नेतृत्व में नारी शक्ति वंदन अभियान के तहत स्थानीय माता चौराहे से विधायक दिलीप सिंह परिहार जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार के आतिथ्य में पैदल मार्च आरंभ हुवा। अतिथि द्वारा महिलाओं के लिए चलाए जा रही विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला गया।अतिथि वक्ताओं ने कहा की प्रधानमंत्री द्वारा महिलाओं के विकास की कल्याणकारी योजनाओं को चलाया गया। महिलाएं आत्मनिर्भर सुरक्षा शिक्षा प्राप्त कर रही है तथा आगे बढ़ रही है प्रधानमंत्री द्वारा बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ , मातृवंदना योजना, स्वनिधी योजना ,मुद्रा योजना ,प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय योजना, आयुष्मान योजना आदि के द्वारा महिलाओं को लाभान्वित किया जा रहा है योजनाओं से महिला स्वालंबन की ओर निरन्तर बढ़ रही है, राजनीति में भी महिलाओं को आरक्षण प्रदान करने से उन्हें भी राष्ट्रीय विकास की भागीदारी एवं समाज सेवा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर मिल रहा है पैदल मार्च भारत माता चौक से शुरू हुवा जो दाना गली से पुस्तक बाजार होते हुए वात्सल्य भवन पर सम्पन्न हुवा। रैली में भारत माता की जय, वंदे मातरम ,महिला मोर्चा जिंदाबाद,भारत माता की जय हो मातृ शक्ति जिंदाबाद के नारे भी लगाए। जिसमें भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मीना जायसवाल ,भाजपा जिला उपाध्यक्ष वंदना खंडेलवाल, हेमलता धाकड़ ,मंडल अध्यक्ष कमलेश मांदलिया, ममता नागदा, सावित्री वर्मा, राधा वाडिका, भूमिका मेहता, कौशल्या नायक, वंदना दुबे ,सोनू सोनगरा, मंजू पाटीदार ,राधा यादव, ललिता यादव ,उषा यादव, ममता यादव, रेखा यादव, आरती यादव, सुरभि पटेल,प्रेम यादव, निर्मला यादव, आंचल यादव, तुलसी, यादव ममता यादव, आदि बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित थी।