नीमच। आगामी लोकसभा चुनाव हेतु भाजपा के विकसित भारत संकल्प पत्र निर्माण में आमजन की भूमिका, मोदी एप व मिस्ड कॉल नंबर के संबंध में गुरुवार को नीमच भाजपा कार्यालय तपोभूमि पर नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार द्वारा पत्रकार वार्ता आयोजित की गई। जिसमें विधायक दिलीप सिंह परिहार ने मोदी की गारंटी आकांक्षा संग्रहण का जिला स्तर पर लॉन्चिंग ,सुझाव पेटी और पत्रक की जानकारी मीडिया के समक्ष रखी, मीडिया से रूबरू होने के दौरान विधायक दिलीप सिंह परिहार द्वारा मिस्ड कॉल हेतु मो 90909 024 जिस पर मिस्ड कॉल करना है और अपने सुझाव देने हैं के नंबर भी जारी किए हैं भाजपा लोकसभा चुनाव 2024 के संकल्प पत्र हेतु एक करोड़ से अधिक लोगों से सुझाव आमंत्रित करने की जानकारी भी दिलीप परिहार द्वारा दी गई है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा के तीसरे कार्यकाल में भारत को विकसित बनाने और विश्व गुरु के रूप में स्थापित करने की गारंटी को लेकर सुझाव लिए जा रहे हैं संकल्प पत्र के सुझाव प्राप्त करने के लिए भाजपा के सभी जिला और विधानसभा कार्यालय पर सुझाव पेटी भी रखी जा रही है सुझाव पेटी में लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के संकल्प पत्र के लिए जनता अपने सुझाव लिखित में दे सकती है नमो ऐप के माध्यम से भी लोग भाजपा को संकल्प पत्र तैयार करने के लिए अपने सुझाव दे सकते हैं भाजपा कार्यकर्ता 8 से 12 मार्च के बीच हर बूथ पर घर-घर जाकर लोगों से भाजपा के संकल्प पत्र के लिए उनके सुझाव एकत्रित करेंगे दिलीप सिंह परिहार ने बताया कि भाजपा के वरिष्ठ नजन पूरे प्रदेश में विभिन्न पेशागत व सामाजिक लोगों के साथ बैठक एवं संवाद कर समाज के हर वर्ग से सुझाव एकत्रित करेंगे केंद्र और सरकार की उपलब्धियां और वर्तमान में चल रहे मैं हूं मोदी का परिवार अभियान के बारे में भी जानकारी दी जाएगी प्रेस वार्ता के दौरान नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार वरिष्ठ नेता राकेश भारद्वाज महेंद्र भटनागर मंडल अध्यक्ष योगेश जैन मोहन राणावत सहित अन्य मौजूद रहे।