नीमच। नीमच मंदसौर संसदीय क्षेत्र के लोकसभा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता गुरुवार को नीमच दौरे पर रहे,इस दौरान सांसद सुधीर गुप्ता नीमच में विभिन्न प्रकोष्ठों सामाजिक संस्थाओं एवं नागरिकों से रूबरू हुए और उनसे लोकसभा की चयन प्रक्रिया में अपना मत देने का आग्रह किया। सांसद सुधीर गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि में ध्न्यवाद ज्ञापित करता हु की मुझे पार्टी और जनता ने तीसरी बार सेवा का अवसर दिया है मैं विकास के प्रति समर्पित हु,संतुलित विकास की कल्पना को लेकर रेलवे से लेकर ओपियम तक और सीआरपी से लेकर सेंट्रल स्कूल तक नए परिणामों नए परिवेश मैं विकास करने का संकल्प हम ने लिया है इसलिए मैं जानता और प्रमुख संस्थाओं से सम्पर्कित हु कि वह मुझे फिर से लोकसभा की चयन करने की प्रक्रिया में अपना मत दे,यही आग्रह करते हुए आज में नीमच में विभिन्न प्रकोष्ठ सामाजिक संस्था एवं नागरिकों के बीच उनसे मिलने आया हूं। नीमच दौरे के दौरान सांसद सुधीर गुप्ता के साथ नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश पप्पू जैन महेंद्र भटनागर सहित अन्य भाजपा के पदाधिकारी गण मौजूद रहे।