नीमच। भाजपा कार्यालय तपो भूमि पर गुरुवार को भाजपा पार्षदों की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें संगठन के पदाधिकारियों द्वारा भाजपा पार्षदों से चर्चा की गई,हालांकि यह बैठक लोकसभा चुनाव को लेकर संगठनात्मक बैठक थी जिसमें मौजूद भाजपा के वरिष्ठ नेताओं द्वारा भाजपा पार्षदों को लोकसभा चुनाव को लेकर दायित्व सौंप गए और अधिक से अधिक भाजपा के पक्ष में मतदान करने को लेकर अपने-अपने वार्डों में भाजपा द्वारा किए गए विकास कार्यों से अवगत कराना सहित अबकी बार 400 पर की रणनीति पर कार्य करने को लेकर चर्चा हुई। बैठक के दौरान भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष हेमंत हरित, वरिष्ठ नेता महेंद्र भटनागर मंडल अध्यक्ष योगेश जैन मोहन राणावत, नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा, वरिष्ठ नेता संतोष चोपड़ा शाहिद भाजपा के पार्षद गण मौजूद रहे।