नीमच पहुंचे कांग्रेस उम्मीदवार निकली जन आशीर्वाद यात्रा,कार्यालय शुभारम्भ के बाद हुवा कार्यकर्ता सम्मेलन
नीमच। नीमच के साथ भेदभाव हुआ है भाजपा नए वादे कर पुराने वादे भूल जाती है मोदी सरकार व्यापारियों को राहत प्रदान करती है और कांग्रेस हमेशा किसानों की हितेषी रही है। यदि कांग्रेस की सरकार आती है तो हर घर में किसानों को एक-एक अफीम का पट्टा वितरण किया जाएगा,सीपीएस पद्धति खत्म की जाएगी, समर्थन मूल्य में किसानों के उपज की खरीदी भी की जाएगी और सांसद निधि प्रत्येक गांव तक पहुंचेगी जिससे शहर के साथ-साथ गांव का विकास भी होगा,उक्त विचार मंदसौर नीमच संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी दिलीप गुर्जर ने कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन पर कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए व्यक्त किए, दिलीप गुर्जर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने हमेशा कांग्रेस को तोड़ने का प्रयास किया है परंतु हमारे कार्यकर्ता तत्परता से लगे हुए हैं मुझे मंदसौर नीमच लोकसभा संसदीय क्षेत्र का उम्मीदवार बनाया गया है मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि भाजपा के संसद द्वारा जो भेदभाव नीमच की जनता के साथ किया गया है वह भेदभाव कांग्रेस के द्वारा नहीं किया जाएगा जनप्रतिनिधि चाहे कहीं का भी हो उनके संसदीय क्षेत्र में विकास होना चाहिए भेदभाव नहीं यदि मुझे जनता आशीर्वाद प्रदान करती है तो मैं नीमच जिले को प्राथमिकता प्रदान करूंगा ग्रामीण क्षेत्रों में भी शहर जैसा विकास होगा मैं जनता के सुख-दुख और संघर्ष में हमेशा साथ खड़ा रहूंगा यह चुनाव दिलीप गुर्जर नहीं बल्कि कांग्रेस आप कार्यकर्ताओं की मदद से लड़ रही है इस क्षेत्र में रेलवे की भी काफी समस्याएं हैं जिससे जनता जूझ रही है मीनाक्षी नटराजन के समय नीमच से रामगंज मंडी तक रेलवे लाइन का प्रस्ताव था जिस पर भी अब कार्य किया जाएगा, कांग्रेस कार्यकर्ता अपने-अपने पोलिंग बूथ पर कांग्रेस को जीतने का प्रयास करें,इस दौरान पूर्व मंत्री नरेंद्र नाहटा,पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल, पूर्व विधायक संपत स्वरूप जाजू, पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजीत कांठेड़, वर्तमान कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल चौरसिया, समंदर पटेल, तरुण बाहेती,भानु प्रताप राठौर, योगेश प्रजापति,बाबू सलीम,मधु बंसल,गजेंद्र यादव, बृजेश सक्सेना, बृजेश मित्तल, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण मौजूद थे।बतादे की मंदसौर-नीमच-जावरा लोकसभा क्षेत्र (मंदसौर संसदीय क्षेत्र) से 'दिलीप गुर्जर'(नागदा से 4 बार के निर्वाचित कांग्रेसविधायक) को कांग्रेस का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है।इसी तारतम्य में दिलीप गुर्जर'नीमच पहुचे थे ओर चुनाव प्रचार कार्यालय का विधिवत शुभारंभ किया गया।जिसके बाद दिलीप गुजर ने कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं के सम्मेलन को संबोधित किया।इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी चेतन यादव भी विशेष रूप से उपस्थित रहें,तथा नीमच जिले के सभी वरिष्ठ नेता एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया के नेतृत्व में जिले भर के कार्यकर्त्ता दोपहर 12 बजे अग्रवाल पंचायत भवन पर एकत्रित हुवे जहा से जन आशीर्वाद यात्रा के रूप मे पूरे शहर के प्रमुख मार्ग बारादरी,नया बाजार, घंटाघर,जाजू भवन,पुस्तक बाजार,विजय टॉकीज चौराहा होकर,जिला कांग्रेस कार्यालय,गांधी भवन नीमच पर पहुंचे,जहां पर सभा आयोजित होकर कार्यालय का विधिवत शुभारंभ किया गया।