logo

मोदी ने 10 वर्षो में बदली देश की तकदीर एवं तस्वीर-सांसद सुधीर गुप्ता

सिंगोली में सांसद और विधायक ने भरी हुँकार

सिंगोली(निखिल रजनाती)।2014 के बाद भाजपा की मोदी सरकार ने गरीबों और किसानों के कल्याण से लेकर सीमाओं की सुरक्षा और विकास से लेकर देश का स्वाभिमान बढ़ाने का काम किया।देश की जनता ने देखा कि किस प्रकार आतंकी घटनाओं का जवाब दुश्मन के घर में घुसकर दिखा दिया गया।देश की मजबूती और विकास की रफ्तार को बनाये रखने के लिए कमल के निशान पर बटन दबाकर मोदीजी को पुनः भारी बहुमत के साथ तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाना है।यह बात सांसद सुधीर गुप्ता ने 2 अप्रैल मंगलवार को सिंगोली में भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कही।वे मंगलवार को सिंगोली के विवेकानन्द बाजार स्थित भाजपा कार्यालय पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे।सांसद गुप्ता ने विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए बताया कि परिवारवादियों ने जमीन-आसमान बेचे कोठिया-महल बनवाये,उन्होंने काला धन ठिकाने लगाने के लिए विदेशी बैंकों में अपने खाते खोले दूसरी ओर मोदी है जिन्होंने यहाँ करोड़ों गरीब भाई बहिनों के जन धन खाते खुलवाए।ये फर्क है परिवारवादियों ने अपने परिवार के लिए कोठियाँ-महल,शीशमहल बनवाये जबकि मोदी ने अपने लिए एक घर तक नहीं बनाया।मोदी देश के गरीबों के लिये पक्के घर बनवा रहे है।श्री गुप्ता ने कहा कि परिवारवादियों ने देश की खदानें,महंगी जमीनें और आकाश तक बेचा।मोदी देश बनाने के लिए,आपका भविष्य बनाने के लिए,आपके बच्चों का भविष्य बनाने के लिये जमीन-आकाश-पाताल दिन रात एक कर रहे है।आज 140 करोड़ देशवासी एक सुर में कह रहे मैं हूँ  मोदी का परिवार।भारत के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कह रहे है कि मेरे लिए देश का हर परिवार सब कुछ है।सांसद गुप्ता ने विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए बताया कि विपक्ष के लिए उनका परिवार ही सब कुछ है,उन्होंने अपने परिवार के हितों के लिए देशहित को बलि चढ़ा दिया जबकि दूसरी ओर मोदी जिसने देशहित के लिये खुद को खपा दिया।इस मौके पर मध्यप्रदेश शासन के पूर्व केबिनेट मंत्री व जावद क्षेत्र के विधायक ओमप्रकाश सखलेचा ने भी सम्बोधित करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए दिन रात कार्य कर रहे हैं।भाजपा वर्ष 2047 तक भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए कार्य कर रही है।भारत को विश्व गुरु बनाने का कार्य भाजपा और उसकी सरकार ही कार्य कर सकती है इसलिए प्रधानमंत्री मोदी को ऐतिहासिक बहुमत से तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए जावद विधानसभा क्षेत्र से अधिक अधिक से वोट कमल के निशान पर लगाकर देश में पुनः मोदी की सरकार बनाना है।विधायक सखलेचा ने बड़े जोश व उत्साह के साथ अपने सम्बोधन में कहा कि नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री रहते हुए कोई भी देश भारत की तरफ आँख उठाकर देखने की हिम्मत नहीं कर सकता।विधायक सखलेचा ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव देश की दिशा और दशा को तय करने वाला चुनाव है।यह देश की प्रतिष्ठा का चुनाव है।भारत विश्व गुरू तभी बन सकता है जब देश में ऐतिहासिक बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बने और मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने।मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाया और अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण कराकर वहाँ भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा कराई।विधायक सखलेचा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदीजी का स्पष्ट कहना है कि मेरा जीवन खुली किताब है।एक सपना लेकर बचपन में घर छोड़ा था कि मैं देशवासियों के लिए जिऊंगा,मेरा पल पल आपके लिए होंगा,मेरा कोई निजी सपना नहीं होगा।आपके सपनों को पूरा करने के लिये जिंदगी खपा दूंगा।देश के कोटि कोटि लोग मुझे अपना मानते है।अपने परिवार के सदस्य की तरह मानते है।140 करोड़ देशवासी यही मेरा परिवार है।इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री अशोक विक्रम सोनी,भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड़,सिंगोली नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश कुमार जैन(भायाजी बगड़ा),जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि शंभुलाल धाकड़,नगर परिषद उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़ ,सांसद प्रतिनिधि निशांत जोशी,फूलकंवर मलिक,दिनेश जोशी,दिलीपकुमार पिछोलिया,प्रशांत मलिक सहित समस्त भाजपा पदाधिकारीगण,पार्षद,सरपंच,पंच सहित सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Top

A PHP Error was encountered

Severity: Core Warning

Message: PHP Startup: Unable to load dynamic library 'i360.so' (tried: /usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/i360.so (libhs_runtime.so.5: cannot open shared object file: No such file or directory), /usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/i360.so.so (/usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/i360.so.so: cannot open shared object file: No such file or directory))

Filename: Unknown

Line Number: 0

Backtrace: