logo

भाजपा के 45 वें स्थापना दिवस के अवसर पर कांग्रेस छोड़ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता की ग्रहण

नीमच। भारतीय जनता पार्टी द्वारा शनिवार को अपना 45 वा स्थापना दिवस मनाया गया इस मौके पर शनिवार शाम भाजपा कार्यालय तपोभूमि पर कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। जिसमें बीते दिनों कांग्रेस प्रत्याशी रहे उमराव सिंह गुर्जर ने भोपाल में सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी जिसके बाद शनिवार को उमराव सिंह गुर्जर के नेतृत्व में कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता रैली के रूप में भाजपा कार्यालय पहुंचे जहां उन कार्यकर्ताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई गई इस दौरान मंचीय कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर विधायक दिलीप सिंह परिहार जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार उमराव सिंह गुर्जर योगेश जैन मधुसूदन राजोरा हेमंत हरित दीपक नागदा संतोष चोपड़ा सहित कई नेता मौजूद थे जिनकी मौजूदगी में कांग्रेस के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने उमराव सिंह गुर्जर के नेतृत्व में भाजपा की सदस्यता ली। राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा के 45 वे स्थापना दिवस के अवसर पर कांग्रेस के नेता रहे उमराव सिंह गुर्जर के नेतृत्व में कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस छोड़ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है जिनका स्वागत किया गया है इन साथियों ने भाजपा की नीति से प्रभावित होकर भाजपा को चुना है देश की एकता अखंडता और एकात्मता हम सबके लिए बड़ा प्रश्न है उस प्रश्न को यदि कोई हल कर सकता है तो वह नरेंद्र मोदी है इन परिस्थितियों को समझते हुए सभी साथी आज भाजपा में शामिल हुए हैं नरेंद्र मोदी के सपनों का भारत 2047 में भारत विश्व का सिरमौर बने उसे एजेंडे को इन्होंने स्वीकार किया है और भाजपा को मजबूत करने का संकल्प लिया है भगवान श्री राम का भव्य मंदिर अयोध्या में बना है और उसमें रामलाल विराजित हुए हैं जिसका निमंत्रण विहिप द्वारा कांग्रेस के नेताओं को भी दिया गया था लेकिन कांग्रेस ने उस निमंत्रण को ठुकरा दिया इस बात से देश के करोड़ों लोग आहत हुए थे कांग्रेस सनातन को भी राजनीति की दृष्टि से देखती है इस घटना से आहत होकर कांग्रेस के लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं।

Top