logo

आम आदमी पार्टी द्वारा प्रार्थना सभा एवं उपवास का हुवा आयोजन

नीमच। आम आदमी पार्टी द्वारा रविवार को लोकसभा कार्यालय नीमच पर प्रातः 11:00 बजे से  प्रार्थना सभा एवं उपवास कार्यक्रम का आयोजन अरविंद केजरीवाल की असंवैधानिक गिरफ्तारी को लेकर किया गया। इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारी ने रुके ना जो ...झुके ना जो ..... क्रांतिकारी गाना गाकर देश में चल रही तानाशाही के खिलाफ संघर्ष करने का संकल्प लिया। साथ ही  प्रार्थना सभा आयोजित कर महात्मा गांधी के प्रसिद्ध भजन वैष्णव जन तो तेने कहिए का गायन करके तानाशाह को सद्बुद्धि देने का परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की।आप के नवीन कुमार अग्रवाल ने बताया कि आज पूरे भारत में जिला स्तर ,विधानसभा स्तर ,और प्रत्येक पार्टी कार्यकर्ता के घर में अरविंद केजरीवाल की असंवैधानिक गिरफ्तारी के विरोध में उपवास एवं प्रार्थना सभा की जा रही है और इस तारतम्य में नीमच में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से आप के पदाधिकारी जिला अध्यक्ष अशोक सागर ,अजजा संगठन के जिला अध्यक्ष उदय लाल चौहान ,लोकसभा उपाध्यक्ष  बालचंद वर्मा, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार पवार , जाबिर खान , जोसेफ जडसन एवं सुनील दत्त भी उपस्थित रहे ।साथ ही जिले के मनासा, जावद, सिंगोली, जीरन में भी कार्यकर्ताओं ने प्रार्थना सभा एवं उपवास का कार्यक्रम आयोजित किया।

Top