logo

लोकसभा चुनाव की रणनीति के बीच भिड़े काँग्रेसी, जम कर हुई फाइट, बनी चर्चा का विषय

नीमच। एक तरफ तो लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा हैं। वही दूसरी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम रहे हैं। इसी बीच रविवार को गांधी भवन में उस वक्त माहौल बन गया जब मंदसौर नीमच कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी दिलीप गुर्जर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेने नीमच पहुंचे और कांग्रेसियों को एकता का पाठ पढ़कर चले गए इसके बाद दो काँग्रेसी आपस में भीड़ गए। और दोनों के बीच जमकर फाइट देखने को मिली जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो चर्चा का विषय बना हुआ है बता दे कि रविवार को कांग्रेस के लोकसभा प्रत्यशी दिलीप सिंह गुर्जर नीमच कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन पहुंचे। जहां उन्होंने महिला कांग्रेस के साथ बैठक कर आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की और भाजपा का मुकाबला करने सभी कांग्रेसजनों को एकजूटता से कार्य करने का पाठ पढ़ाया ओर बैठक समाप्त कर चलें गए, जिसके बाद गांधी भवन में एक ऐसा वाक्य घटित हो गया जो जिला कांग्रेस की किरकिरी करने में पर्याप्त है। मिली जानकारी अनुसार मीडिया के कैमरे में आने का शौक रखने वाले पार्षद पति हाजी साबिर मसूदी जब कांग्रेस प्रतयाशी के साथ खड़े होकर फोटो में आने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान वहां मौजूद अन्य कांग्रेस के कार्यकर्ता को यह नागवारा गुजरा,ओर अंसार मंसूरी ने साबिर मसूदी को बीच में आने से मना किया तो दोनों के बीच विवाद हो गया,वही बैठक समाप्त होने के बाद दोनों में हाथापाई शुरू हो गई। जिसका वीडियो भी वहाँ मौजूद मीडिया कर्मियों द्वारा बनाया गया। दोनों कांग्रेसी के भीड़ने पर वहां उपस्थित कांग्रेस जनों ने उन्हे समझाइए देकर छुड़ाया ओर विवाद को समाप्त किया।उक्त मामले में साबिर मसूदी ने बताया की कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी दिलीप गुर्जर नीमच आए थे। उन्होंने अपनी ठंडे पानी की बोतल मुझे अपने पास रखने के लिए दी थी। ओर वह  मीडिया को बाइट दे रहे थे इस दौरान वह बोतल मेरे पास थी, जिसे अंसार मंसूरी द्वारा मांगी जा रही थी। जो मैंने नहीं दी इस बात को लेकर उसने मुझसे अपशब्दों का प्रयोग किया और हाथापाई शुरू कर दी।कोई बड़ा मामला नहीं है।

Top