logo

शुभ मुहूर्त में कांग्रेस और बीजेपी लोकसभा प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन पत्र

नीमच। नीमच मंदसौर संसदीय क्षेत्र में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख 13 मई निर्धारित कई गई है। उसके पूर्व 18 अप्रैल गुरुवार को 11:00 बजे निर्वाचन की सूचना एवं लोक सूचना जारी होते ही नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अवधि प्रारंभ हो गई जिसके बाद गुरुवार को मंदसौर निर्वाचन कार्यालय में सर्वप्रथम शुभ मुहूर्त में कांग्रेस उम्मीदवार दिलीप गुर्जर ने अपना नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष दाखिल किया,वहीं उसके बाद भाजपा के उम्मीदवार पूर्व सांसद सुधीर गुप्ता ने नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार मनासा विधायक माधव मारू और मंदसौर के पूर्व विधायक की मौजूदगी में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। उनके साथ विधायक हरदीप सिंह डंग और चंद्रर सिंह सिसोदिया एवं नीमच जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार भी पहुंचे थे जिन्हें बाहर गेट पर ही रोक दिया गया था जिस पर अंदर जाने के लिए कई बार हुई बहस भी हुईं।बता दे की नाम निर्देशन पत्र जमा करने की तिथि 18 से 25 अप्रैल के मध्य रखी गई है जिसमें कार्यकारी दिवस में प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे के मध्य संबंधित रिटर्निग अधिकारी को प्रत्याशियों द्वारा अपने नाम प्रस्तुत करने हैं जिसके लिए कुछ नियम भी निर्धारित किए गए हैं आर ओ कार्यालय से 100 मीटर क्षेत्र में केवल तीन वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति दी गई है आरो कक्ष में अभ्यर्थी सहित पांच व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति निश्चित है।

 

Top