नीमच। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा मातृशक्ति सम्मेलन प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया के निर्देशानुसार महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मीना जायसवाल के नेतृत्व में भाजपा कार्यालय पर आयोजित हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा पितृ पुरुष पंडित दीनदयाल उपाध्याय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश महामंत्री राज्यसभा सांसद महिला मोर्चा प्रदेश प्रभारी सुश्री कविता पाटीदार , विधायक दिलीप सिंह परिहार जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार लोकसभा प्रभारी डॉ सुषमा आर्य लोकसभा प्रभारी निर्मला हाड़ा प्रदेश कार्य समिति सदस्य अवंतिका जाट जिलाध्यक्ष मीना जायसवाल जिला प्रभारी किरण शर्मा जिला सह प्रभारी वंदना खंडेलवाल महिला मोर्चा प्रभारी हेमलता धाकड़ नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा मंचासीन थे।स्वागत भाषण महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मीना जायसवाल द्वारा दिया गया। मुख्य वक्ता कविता पाटीदार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने बहनों के जीवन में बदलाव लाने का काम किया है बहनों को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण का अधिकार दिया है मध्य प्रदेश की सरकार ने बेटी के जन्म शिक्षा विवाह उसे आत्मनिर्भर बनाने की योजना उपहार में दी है पीएम मोदी ने देश को चलाने में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने में नारी शक्ति बंधन अधिनियम के द्वारा 33 प्रतिशत आरक्षण विधानसभा व लोकसभा में दिया है एक और विपक्षी शक्ति के साथ लड़ने की बात करते हैं तो दूसरी और मोदी जी शक्ति की वंदना करते हैं मोदी सरकार ने गरीबों को छत उज्जवला गैस कनेक्शन अन्न योजना के तहत राशन बीमारी के लिए आयुष्मान कार्ड ऐसे भाजपा द्वारा अनेकों कार्य किया जा रहे हैं इसीलिए राष्ट्रहित की सरकार को मतदान अवश्य करें विधायक दिलीप परिहार ने कहा सांसद द्वारा रेलवे स्टेशन उन्नयन दो-दो सेंट्रल स्कूल पायलट ट्रेंनिंग सेंटर मेडिकल कॉलेज की सौगात किसानों को अफीम के पट्टे दिलाने का कार्य ऐसे अनेको कार्य का उल्लेख किया। पवन पाटीदार द्वारा हर बूथ पर जाकर बहनों को कार्य करने व प्रचार करने व अधिक से अधिक मतदान कराने का संकल्प दिलाया गया डॉ सुषमा आर्य द्वारा मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही मातृ वंदना योजना सुकन्या समृद्धि योजना जन धन योजना सड़कों के जाल नल जल योजना आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई देश की आधी आबादी महिलाओं की है हम महिला की मतदान में भी 50 प्रतिशत की भागीदारी है हम उस दायित्व को जरूर निभाएं और औरों को निभाने के लिए भी प्रेरित करें।नगरपालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा ने कहा देश-प्रदेश में भरपूर विकास कार्य कराए है।प्रधानमंत्री मोदी ने विकास और सम्मान को प्राथमिकता दी है।इस अवसर पर ममता सोनी, मंजीत कौर, कैलाश कुंवर सिसोदिया, मंडल अध्यक्ष कमलेश मांदलिया, अरुणा तलरेजा, पूजा शर्मा, सुनीता लबाना, कौशल्या नायक, राधा वाडिका, सावित्री वर्मा, आभा सोनी, उषा शर्मा, ज्योति सिसोदिया, नीतू सोनी, वीना तलरेजा, शारदा पाटनी, वंदना दुबे, गायत्री नरानिया, मुशर्रफ वेग, किरण शर्मा, प्रत्याशा दुबे सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।