नीमच। मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री मोहन यादव के नीमच में 7 मई को प्रस्तावित रोड शो को लेकर एक आवश्यक बैठक भाजपा जिला कार्यालय में भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार , विधायक दिलीप सिंह परिहार की उपस्थिति मेंआयोजित की गई।बैठक में मुख्यमंत्री यादव के रोड शो आयोजन के संबंध में विचार विमर्श किया गया। ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं के आवागमन पार्किंग व्यवस्था वाहन सुविधा आदि विषयों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार विधायक दिलीप सिंह परिहार, नीमच विधानसभा संयोजक राकेश भारद्वाज, विधानसभा प्रभारी संतोष चोपड़ा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश पप्पू जैन, प्रतिनिधि आदित्य मालू,हेमंत हरित, मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह राणावत, अशोक रामचंदानी, सुख लाल, सुनील कटारिया ,मेहर सिंह जाट,वंदना खंडेलवाल, मदन गुर्जर, दुर्गेश शर्मा ,दारा सिंह यादव रामगोपाल पाराशर सहित भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे।