नीमच। कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी दिलीप गुर्जर सोमवार को नीमच के निजी रेस्टोरेंट में पत्रकारों से रूबरू हुए,इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के वचन पत्र और 5 साल के विकास को लेकर जनता के बीच जाने सहित जनसंपर्क के दौरान जनता से मिल रहे अपार प्रेम,स्नेह और आश्वासन के संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि जनता ने यदि मुझे मौका दिया और में सांसद बना तो हर किसान परिवार को अफीम का पट्टा दिलाने के साथ अफीम का सीपीएस सिस्टम खत्म करेंगे,हर क्षेत्र में भरपूर विकास करेंगे,नीमच को उपेक्षित नहीं होने देंगे, जनता के अपार प्रेम और स्नेहा को में कर्ज के रूप में लेकर ब्याज सहित विकास के रूप में जनता को लौटाऊंगा कांग्रेस के न्याय पत्र निजी सिद्धांत और आगामी दिनों में कांग्रेस जो कार्य भविष्य में करेगी उसको लेकर जनता के बीच जा रहे हैं और उन्हें अस्वस्थ कर रहे हैं कि सांसद बनने के बाद क्षेत्र का पूरा विकास किया जाएगा क्षेत्र को भ्रष्टाचार मुक्त किया जाएगा हर वर्ग को न्याय दिलाया जाएगा और हमारी पहली प्राथमिकता 5 साल का मैप बनाकर उस पर कार्य करना होगी।