logo

भाजपा के सांसद प्रत्याशी सुधीर गुप्ता कल सिंगोली में करेंगे जनसम्पर्क 

सिंगोली(माधवीराजे)।देश में हो रहे लोकसभा चुनाव को लेकर मंदसौर-नीमच-जावरा संसदीय क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार सुधीर गुप्ता कल 9 मई गुरूवार को सुबह 11 बजे से सिंगोली नगर में जनसम्पर्क करेंगे।प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 9 मई को भाजपा उम्मीदवार सुधीर गुप्ता सुबह 11 बजे से नगर में जनसम्पर्क कर भाजपा को आशीर्वाद देने की अपील करेंगे। जनसम्पर्क के दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष पवन पाटीदार, जावद विधायक ओमप्रकाश सखलेचा,नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार,मनासा  विधायक माधव मारू सहित जिले के अनेक वरिष्ठ नेता साथ रहेंगे। जनसम्पर्क कार्यक्रम की शुरुआत पेट्रोल पंप के पास स्थानीय बजरंग व्यायाम परिसर स्थित बालाजी महाराज के दर्शन कर होगी जिनका नगर के प्रमुख मार्गो पर जनसम्पर्क होगा जिसमें बजरंग व्यायाम से बापू बाजार तक की सभी दुकानों और चौराहों पर आमजन से सम्पर्क कर भाजपा को आशीर्वाद देकर देश में तीसरी बार मोदी सरकार बनाने के लिए आव्हान और अपील करेंगे।भाजपा जिला महामंत्री अशोक सोनी विक्रम,मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड,नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन (भायाजी बगड़ा),नगर परिषद उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड सहित स्थानीय भाजपा नेताओं ने अधिक से अधिक संख्या में पधारकर अपने लाड़ले व लोकप्रिय उम्मीदवार का स्वागत अभिनंदन करने की अपील की है।

Top