सिंगोली(माधवीराजे)।लोकसभा चुनाव 2024 में जबरदस्त मेहनत कर चौथे चरण का मतदान संपन्न कराने के बाद जिले की मनासा विधानसभा क्षेत्र के विधायक माधव(अनिरुद्ध)मारू परिवारजनों के साथ बद्रीविशाल की यात्रा पर निकले हैं।इस दौरान आज 15 मई बुधवार को सिंगोली ठहरकर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं से भेंट की।सिंगोली में विधायक माधव मारू से नीमच जिला भाजपा महामंत्री अशोक सोनी विक्रम,पूर्व सांसद प्रतिनिधि राजकुमार मेहता,भाजपा के युवा नेता राजीवकुमार व्यास,ग्राम पंचायत बड़ी के सरपंच प्रतिनिधि प्रकाशचंद्र धाकड़,प्रमोद सोनी सहित कई भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मुलाकात कर श्री मारू का सम्मान किया।