logo

नीमच विधानसभा में 8 राउंड की हुई गणना तो जावद मनासा का 10 वा  राउंड समाप्त, सुधीर गुप्ता 100409 मतों से आगे

नीमच। जिले की तीनों विधानसभा नीमच 229 जावद 230 और मनासा 228 की लोकसभा निर्वाचन की मतगणना का कार्य मंगलवार 4 जून को स्वामी विवेकानंद पीजी कॉलेज में त्रि चक्रीय सुरक्षा घेरे में प्रातः 8:00 बजे से प्रारंभ कि गई।जहां दोपहर 2:00 बजे तक मनासा और जावद में 10-10 राउंड की मतगणना की जा चुकी है वही नीमच विधान सभा में अब तक 8 राउंड की मतगणना ही हो पाई है।बतादे की जिले की मनासा विधान सभा और नीमच विधान सभा मे 18-18 राउंड में और जावद में 16 राउंड में गणना होनी है नीमच विधान सभा में 8 एव जावद और मनासा विधान सभा मे 10 वे राउंड की गणना तक कांग्रेस प्रत्यशी दिलीप गुजर को 75746 मत प्राप्त हुवे वही भाजपा प्रयाशी सुधीर गुप्ता को 176155 मत प्राप्त हुवे इस प्रकार 100409 मतों से आगे चल रहे है।

Top