नीमच। सांसद नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा दिनांक 01.07.2024 को भारत के संसद में अपने वकतव्य के द्वारा हिन्दू समाज का अपमान कर,हिन्दू समाज के आराध्य देव श्री शंकर भगवान की तस्वीर दिखा कर संसदीय नियमों का उल्लंघन कर भगवान का अपमान करते हुवे हिन्दू समाज की भावनाओं को आहत पहुंचाने के मामले को लेकर हिन्दू जागरण मंच मालवा प्रान्त के सदस्यों ने राहुल गांधी की संसदीय सदस्यता समाप्त करने की मांग को लेकर बुधवार को स्थानीय भारत माता चौराहे पर विरोध प्रदर्शन करते हुए राहुल गांधी का पुतला फूंका साथ ही एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर प्रतिनिधि को सौंपा गया जिसमें बताया कि हिन्दू समाज के अंतर्मन में भारत राष्ट्रीयता की भावनाओ की जड़ें काफी गहरी हैं तथा हिन्दू समाज भारत में कुल जनसंख्या का 80 प्रतिशत जनसंख्या रखता है तथा स्वभाव से ही हिन्दू समाज प्राकृतिक प्रेमी है एवं समभाव की भावना रखते हुए अपना जीवन अनादीकाल से व्यतित कर रहा है,उसके मन में "ॐ सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाःसर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्च्हुिःखभाग्भवेते का भाव हमेशा बना रहता है,।भारतीय लोकतंत्र में संसद को मंदिर का वह स्थान दिया गया है जहां पर सम्पूर्ण भारत से चुने हुए सांसद भारतीय जन की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए उन अनुरूप कानूनों का निर्माण किया जाता है, जिसका सम्मान पूरा हिन्दू समाज के द्वारा किया जाता है उसी लोकतंत्र के मंदिर में सदन की कार्यवाही दिनांक 01.07.2024 को नेता प्रतिपक्ष सांसद राहुल गांधी अपने संबोधन के द्वारा हिन्दू समाज को हिंसक कहकर हिन्दू समाज का अपमान किया गया है तथा संसदीय नियमों की अंदेखी कर हिन्दू समाज के आराध्य देव श्री शंकर भगवान की तस्वीर दिखाकर शंकर भगवान का भी अपमान किया गया है तथा अनादीकाल से भारतीय संस्कृति के अनुसार आर्शीवाद देते हुए अभय मुद्रा का भी अपमान माननीय राहुल गांधी द्वारा किया गया है राहुल गांधी द्वारा उक्त कृत्य से मात्र हिन्दू समाज का ही अपमान नहीं किया गया है,बल्कि उन्होने भगवान श्री शंकर एवं अन्य देव तुल्य महापुरूषो की तस्वीर दिखाकर लोकतंत्र के मंदिर संसद का भी अपमान किया है,जिससे भारत के सम्पूर्ण हिन्दु समाज की भावनाओ को काफी गहरा आघात पहुंचा है राहुल गांधी के द्वारा किये गये उक्त कृत्य के कारण वह अपने सासंद होने का अधिकार भी खो चुके है।दिए गए ज्ञापन में मांग की गई है कि राहुल गांधी द्वारा हिन्दू समाज की जनभावनाओ को आहत पहुंचाने एवं लोकतंत्र के मंदिर संसद की परम्पराओं को तोड़ने एवं उनका अपमान करने के कारण उनकी संसद की सदस्यता को समाप्त किया जावे तथा उनके विरुद्ध हिन्दू समाज की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए न्यायिक कार्यवाही भी की जाए,जिससे हिन्दू समाज को न्याय प्राप्त हो सके।ज्ञापन सौंपने के दौरान हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक अजय सिंह कछावा, मुकेश गुर्जर कमल शर्मा संजय प्रजापत, सोहनलाल छाजेड़, कमल लोहार, विजय शर्मा, समरथ बागवान, लाला नागदा, हेमचंद्र नागदा, मंगल ग्वाल, मुकेश जाट,गजेंद्र चावला, योगेश परमार, सहित मातृशक्ति व बड़ी संख्या में हिंदू जागरण मंच के सदस्य मौजूद रहे।