नीमच।शहर के विजय टॉकीज चौराहे पर गुरुवार को नमो ग्रुप के कार्यकर्ता व पदाधिकारी एकत्रित हुए जहां उन्होंने संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान पर जमकर विरोध जताया। और नारेबाजी करते हुए राहुल गांधी राहुल गांधी का पुतला फूंका।नमो ग्रुप के प्रदेश अध्यक्ष रोशन वर्मा ने बताया कि लोकतंत्र के मंदिर संसद भवन में नेता प्रतिपक्ष के जिम्मेदार पद पर रहकर राहुल गांधी ने उनकी विचारधारा को दर्शाते हुए हिंदू विरोधी बयान दिया है और भगवान की तस्वीर दिखाकर उनका भी अपमान किया है उन्होंने अपने वक्तव्य में हिन्दू को हिंसक बताया है जिससे समस्त हिंदू समाज की भावनाएं आहत हुई है। इसको लेकर नमो ग्रुप इसकी घोर निंदा करता है और सरकार से मांग करता है कि समस्त हिंदू समाज की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए राहुल गांधी को अयोग्य सांसद घोषित किया जाकर उनकी संसद सदस्यता समाप्त करने की जाए और राहुल गांधी पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए।