logo

आप पार्टी चलाएगी जिले में सदस्यता अभियान

कर्मठ कार्यकर्ताओं  का हुवा सम्मान
नीमच।आम आदमी पार्टी की लोकसभा कार्यालय पर जिला स्तरीय पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित हुई जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि संपूर्ण नीमच जिले में 21 जुलाई से रक्षाबंधन 19 अगस्त तक महा सदस्यता अभियान  चलाकर आम आदमी पार्टी की विचारधारा को मानने वाले  आमजन को पार्टी की सदस्यता प्रदान की जाएगी। यह सर्वविदित है कि आम आदमी पार्टी बिजली, पानी ,शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, महिला सुरक्षा, भ्रष्टाचार मुक्त भारत की विचारधारा पर कार्य करती है और इस विचारधारा पर कार्य करने वाले सभी आमजन के साथ ही चाहे वह किसी भी राजनीतिक दल का सदस्य हो अगर वह इस विचारधारा को अपनाकर आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेना  चाहता है तो उसका आम आदमी पार्टी में स्वागत है।आप के मंदसौर लोकसभा प्रमुख ई  नवीन कुमार अग्रवाल ने बताया कि आज मीटिंग में महा सदस्यता अभियान के साथ ही दिल्ली में 15 दिन तक लोकसभा में तन, मन ,धन से सेवा करने वाले साथी गण रमेश गुर्जर ,नानालाल गायरी ,उदय राम चौहान,भंवरलाल जबड़ा ,जानकी लाल पाटीदार, चितरंजन गहलोत, शिव कुमार उपाध्याय का प्रशस्ति पत्र देकर बैठक में सम्मान किया गया। और महा सदस्यता अभियान के लिए विधानसभा अनुसार पर्यवेक्षक बनाए गए हैं जो निरंतर इस अभियान को संचालित करेंगे।आज की बैठक में जिला पदाधिकारी में जिला अध्यक्ष अशोक सागर,विनोद कुमार पवार,जुझर  अली बोहरा, तुलसीराम मेघवाल, सुनील बामनिया, रमेश गुर्जर, जानकीलाल पाटीदार, उदय राम चौहान,भंवरलाल जबड़ा,नानालाल गायरी,शिव कुमार उपाध्याय एवं अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहें।

Top