नीमच।सोमवार को वात्सल्य भवन में भारतीय जनता पार्टी के जिला संगठन पर्व की कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिसमें में सिवनी से आए जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यशाला में मौजूद जिला संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को अधिक उत्तरदायित्व उसके साथ काम करने और संगठन को मजबूत बनाने की जा कारी दी गई साथ ही कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण भी दिया गया।इस अवसर पर नीमच के विधायक दिलीप सिंह परिहार, जावद विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा,भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार, महेंद्र भटनागर, सुखलाल पवार अशोक विक्रम सोनी मंचासीन रहे।पदाधिकारियों ने बताया कि सात आठ और 9 नवंबर को मंडलों की कार्यशाला होगी। इसके बाद शक्ति केंद्र की कार्यशाला आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जिला संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यशाला में सुरेंद्र शर्मा का साफा बांध दुपट्टा पहनाकर अभिनंदन किया गया।