नीमच।शहर के तिलक मार्ग पर बनरहै नकुल जेन के निर्माणाधीन भवन में भवन मालिक द्वरा एम ओ एस का उलंघन किया गया है जिसके सेटलमेंट को लेकर वार्ड क्रमांक 20 के पूर्व कांग्रेस पार्षद साबिर मसूदी द्वरा भवन मालिक से डेढ़ लाख की रिश्वत मांगी गई थी जिसमे सवा लाख रुपए की रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने साबिर मसूदी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया था और वार्ड पार्षद रानी बी व उसके पति पूर्व पार्षद साबिर मसूदी को आरोपी बनाया गया।उक्त मामले में साबिर मसूदी द्वारा सोमवार को प्रेस मीटिंग का आयोजन बिना परमिशन के गांधी भवन पर किया जा रहा था।परंतु कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी द्वारा साबिर मसूरी को कांग्रेस कार्यालय में घुसने नहीं दिया और गेट पर ताले लगा दिए गए। जिसके बाद साबिर मसूदी ने प्रेस मीटिंग सड़क पर की। इस दौरान साबिर मसूदी ने आरोप लगाते हुए बताया कि नगरपालिका के अधिकारी टेकचंद बुनकर से उनके फोन पर बात हुई थी और एम ओ एस के उल्लंघन के सेटलमेंट में रसीद काटने को लेकर कहा गया था जिस पर साबिर मसूदी नकुल जैन के पास रुपए लेने गए थे और उन्होंने स्वीकार किया है कि हां मैंने डेढ़ लाख रुपए की मांग की थी जिसमें से सवा लाख रुपये मैंने नकुल जेन से लिए हैं इस दौरान लोकायुक्त टीम ने मुझे पकड़ लिया परंतु मुझ कोई पूछताछ नही की गई कि यह रुपये किस बात के थे। इस राशि में मुझे केवल महानता ना ही मिलना था मुझे इस मामले में फंसाया जा रहा है। साबिर मसूदी ने बौखलाहट के दौरान डीपी ज्वेलर्स से भी सेटलमेंट होने की बात कही।और लोकायुक्त कार्यवाही द्वेषपूर्ण पूर्ण होने बताया।वही कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष राकेश अहीर ने बताया कि एम ओ एस के सेटलमेंट को लेकर रिश्वत लेने के आरोपी के संबंध में जांच करने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा एक कमेटी बनाई गई है। जिसकी जांच रिपोर्ट आना शेष है जांच रिपोर्ट आने तक कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में कांग्रेस की ओर से आज सोमवार को कोई भी प्रेस वार्ता आयोजित नहीं की गई है और नहीं अनुमति दी गई है।इसलिए जब तक जांच रिपोर्ट नहीं आती तब तक साबिर मसूदी का कांग्रेस कार्यालय में आना प्रति बन्धित किया गया है। वही एमओएस उलंघन मामले में साबिर मसूदी द्वारा नपा अधिकारी टेक चंद बुनकर पर लगाए आरोपों को टेक चंद बुनकर ने निराधार व झूठा बताते हुए कहा कि साबिर मसूदी द्वारा मुझ पर लगाए आरोप झूठे है एमओएस का उल्लंघन का डिपार्टमेंट मेरा नही है तो में किस बात की रसीद काटूंगा,रही बात डीपी ज्वेलर्स की तो उनसे नपा ने होर्डिंग लगाने की राशि वसूली है जिसकी रसीद भी मेरे पास मौजूद है साबिर मसूदी ने जो आरोप लगाए है वह निराधार है इसको लेकर में साबिर मसूदी पर कानूनी कार्यवाही करूंगा।