logo

प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के गृह जिले में तरुण बाहेती को मिली बड़ी जिम्मेदारी, सह प्रभारी के पद पर हुई नियुक्ति

नीमच।मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मध्यप्रदेश के सभी जिलों की जिला कांग्रेस कमेटीयों के संगठनात्मक प्रभारी नियुक्त किये है। जिसमें मध्यप्रदेश कांग्रेस सचिव व नीमच जिला पंचायत सदस्‍य तरुण बाहेती को इंदौर जिला कांग्रेस ग्रामीण का सहप्रभारी नियुक्त किया है।जिला कांग्रेस प्रवक्ता भगत वर्मा ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने जिला कांग्रेस कमेटियों के सुचारू संचालन एवं संगठनात्मक गतिविधियों हेतु पूरे प्रदेश में नए प्रभारीयों की नियुक्ति की है। कांग्रेस नेता तरुण बाहेती के संगठन के प्रति अनुभव को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बाहेती को अपने गृह जिले इंदौर ग्रामीण की यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की विधानसभा राऊ भी इंदौर ग्रामीण जिले में आती है। बाहेती इससे पूर्व भी मध्यप्रदेश के कई जिलों एवं देश के अन्य राज्यों में कांग्रेस के संगठनात्मक चुनावों के प्रभारी की जिम्मेदारी निभा चुके है। कांग्रेस प्रदेश सचिव तरुण बाहेती ने इस महत्वपूर्ण जवाबदारी के लिए प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व एवं वरिष्ठजनों का आभार जताया है।

Top