नीमच। युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र यादव का रविवार को नीमच में प्रथम आगमन हुआ,जहा दावेदारों ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन करते हुवे प्रदेश अध्य्क्ष का जोरदार स्वागत किया गया। बड़ी संख्या में युवक कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी इस दौरान मौजूद रहे। शहर में करीब 5 से 6 स्थानो पर जगह-जगह स्वागत मंच लगाए गए। ढोल नगाड़े ओर जमकर आतिशबाजी भी की गई। वर्षों बाद युवक कांग्रेस की इस तरह उपस्थिति और सक्रियता देखने को मिली। पूरे काफिले के साथ मोटरसाइकिल पर प्रदेश अध्य्क्ष ने नीमच में प्रवेश किया। प्रदेश अध्यक्ष का काफिला जैसे ही फ्रूट मार्केट चौराहे पर पहुंचा तो यहां अनोखा नजारा देखने को मिला जहां वैभव अहीर के नेतृत्व में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत बुलडोजर से पुष्प वर्षा कर किया गया इसी दौरान लोकायुक्त के ट्रैप में डेड लाख की रिश्वत लेते पकड़े गए कांग्रेस से निष्कासित पूर्व पार्षद साबिर मसूदी ने भी इसी भीड़ में प्रदेश अध्यक्ष को माला पहनाते हुए उनका स्वागत किया और अपना परिचय भी दिया,जबकि ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश अहीर द्वारा कई बार साबिर मसूदी को स्वागत स्थल से समझा बूझकर बाहर कर दिया गया था बावजूद उसके साबिर मसूदी नहीं माने और भीड़ में घुसकर प्रदेश अध्यक्ष को माला पहना दी।इसके बाद जैसे ही काफिला आगे बढ़ा तो प्रदेश अध्यक्ष को मोटरसाइकिल पर गांधी भवन तक ले जाने व पैदल चलने की बात पर युवा कांग्रेस जिला अध्य्क्ष के दावरदार वैभव अहीर और महेश यादव के बीच झूमा झपटी हो गई। जिस पर प्रदेश अध्यक्ष ने बीच बचाव कर पैदल चलना स्वीकार किया ओर आगे बढ़ गए। हालांकि इस मामले से वैभव अहीर और महेश यादव दोनों ही मुकर रहे हैं उनका कहना है कि हमारे बीच किसी भी प्रकार का कोई वाद विवाद नहीं हुआ है जबकि उक्त मामले की वीडियो मौके पर मौजूद मीडिया कर्मियों ने स्वयं बनाई थी।