logo

खाद्य आपूर्ति विभाग की बायोडीजल पर बड़ी कार्यवाही टैंकर जप्त कर डीजल के लिए सैंपल

नीमच। (निखिल रजनाती)। शहर में बायोडीजल की ब्लैक मार्केटिंग की शिकायत के चलते गुरुवार को खाद्य आपूर्ति विभाग ने एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए स्थानीय बस स्टैंड से बस में बायोडीजल भरते हुए टैंकर चालक को पकड़ा कार्यवाही में खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा टैंकर को जप्त कर कैंट थाने लाया गया जहां बायोडीजल के सैंपल लिए गए और जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को अग्रिम कार्रवाई के लिए भेजी जाएगी।बायों डीजल से भरा एक टैंकर नीमच शहर के बस स्टेंड पर आए दिन फैरी लगा कर बसों सहित अन्य वाहनों में बायों डीजल भरता था। आज भी जब टैंकर का चालक बस में डीजल भर रहा था। उसी दौरान जिला खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कार्यवाही शुरू की। इस दौरान टैंकर को जब्त कर केंट थाने में खड़ा किया गया है। जहा से डीजल के सेम्पल भी लिए गए।सहायक खाद्य आपूर्ति अधिकारी आर.एन दिवाकर ने जानकारी देते हुए बताया कि कई दिनों से शिकायत प्राप्त हो रही थी कि नीमच के बस स्टेंड पर एक मिनी टैंकर आता है, और बसों में डीजल भरकर मौके से रवाना हो जाता है। शिकायत के बाद गुरूवार दोपहर खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम मौके पर पहुंची, और कार्यवाही की। अधिकारी दिवाकर ने बताया कि मौके से डीजल भरते हुए मिनी टैंकर को जब्त किया गया, और केंट थाने लाया गया है। जिसके बाद टैंकर में मौजूद डीजल की सेंपलिग की गई है। साथ ही डीजल टैंकर के संबध में प्रकरण तैयार कर जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल को सौंपा जाएगा। जिसके बाद कलेक्टर के निर्देशानुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी। 

Top