logo

ओलावृष्टि से हुई खराब फसलों का मौका मुआयना कर पीड़ित किसानों से रूबरू हुए श्री अहीर

सिंगोली।सिंगोली क्षेत्र के गांव झांतला, पीपलीखेड़ा, कनकपुरा, कंवरजी की खेड़ी, बिलखंडा, महापुरापुरण, सहनातलाई, महूपूरा मोलकी, कदवासा, बड़ी, कवई, अरनिया, कछाला, ताल सहित कई  गांवों में 8 व 9 मार्च को 2022 को शाम को अचानक हुई ओलावृष्टि से अफीम,गेहूं,इसबगोल,कलौंजी सहित सभी फसलों में भारी नुकसान हुआ है।पीड़ित किसानों के दुख दर्द में जावद विधानसभा क्षेत्र के नेता राजकुमार अहीर ने 10 मार्च 2022 को दिन में तूफानी दौरा कर क्षेत्र के पीड़ित किसानों के खेत पर पहुंचकर मौका मुआयना किया एवं खराब हुई फसलों का को देखा तथा तथा पीड़ित किसानों से रूबरू होकर शासन से राहत की मांग की।इसके बाद श्री अहीर के नेतृत्व में फसल नुकसानी के मुआवजे की माँग को लेकर मध्यप्रदेश के राज्यपाल के नाम से तहसील कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया।श्री अहीर के साथ ग्राम झांतला में प्यारचंद प्रजापत, कनकपुरा में पप्पू मेघवाल,कवर जी की खेड़ी में कैलाश धाकड़, गेंदीबाई धाकड़,ग्राम बिलखंडा में घनश्याम धाकड़,महापुरापुरण में हीरालाल धाकड़,कदवासा में बजरंग धाकड़,मांगीलाल, शहनातलाई में रामचंद्र धाकड़, ताल में श्यामलाल,घनश्याम बंजारा,पीपलीखेड़ा में राधेश्याम जैसे पीड़ित किसानों से मिले एवं खराब हुई फसलों का मौका मुआयना किया।श्रीअहीर के साथ सिंगोली ब्लॉक कांग्रेस सिंगोली अध्यक्ष बनवारी जोशी,रतनगढ़ कार्यवाहक अध्यक्ष शंभूलाल चारण,युवक कांग्रेस रतनगढ़ संजय ग्वाला,माणकलाल जैन,  राजेश शर्मा,पत्रकार सतीश सेन,  संदीप शर्मा युवक कांग्रेस अध्यक्ष सिंगोली,गोपालराव सरपंच राजपुरा हीरालाल ठंडा आदि कांग्रेस कार्यकर्ता श्री अहीर के साथ रहे।तहसील कार्यालय सिंगोली में ज्ञापन सौंपने के दौरान पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष शोभागमल नागौरी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष जमील मेव,संजय मेहता, पूर्व पार्षद जमनालाल सेन भी मौजूद थे।

Top