ओले लेकर पहुँचे तहसील कार्यालय
सिंगोली।09 मार्च को दोपहर बाद बरसात के साथ गिरे ओलों से सिंगोली अंचल की फसलें तहस नहस हो गई जिससे किसान अपनी आई हुई फसल छीन जाने से दु:खी होकर सरकार से मुआवजे एवं फसल बीमा की राहत की आशा लेकर बुधवार की रात के ओले सुबह तक भी फसलों पर जमा होने से चिन्तित फसलों की नुकसानी का सर्वे कर मुआवजे की मांग को लेकर सिंगोली तहसील कार्यालय पर तगारी भर ओले साथ लेकर पहुँचे किसान मांगीलाल धाकड़,सुरेश धाकड़,ऊकारलाल धाकड़,मुकेश धाकड़,धनराज गुर्जर,मोतीलाल धाकड़,शांतिलाल धाकड़, राधेश्याम धाकड़,मोहन धाकड़,रामलाल धाकड़ उदयलाल धाकड़,महेंद्रसिंह राठौड़ ने अपनी आपबीती तहसीलदार के समक्ष सुनाई जिस पर तहसीलदार देवेन्द्र कछावा ने पंचायत से आए सभी किसानों को आश्वासन दिया कि आप अपने खेतों पर रहे क्योंकि जल्द ही पटवारी आपके खेतों की फसलों की स्थिति का जायजा लेकर रिपोर्ट तैयार कर भेजेंगे जिससे आपको उचित मुआवजा मिले।