logo

कलेक्टर ने नगरपालिका में अधिकारियों की ली बैठक,निर्माण कार्यों सहित अन्य कार्यों की की समीक्षा

नीमच। गुरुवार को कलेक्टर मयंक अग्रवाल दोपहर नगरपालिका कार्यालय पहुंचे और निर्माण कार्यों सहित शहर में चल रहे विकास कार्य सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा की एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए इस दौरान कलेक्टर के समक्ष 6 से 8 शिकायती आवेदन भी शिकायत कर्ताओं ने प्रस्तुत किया जिस के निराकरण हेतु कलेक्टर ने सीएमओ को निर्देशित किया है । कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज नगर पालिका कार्यालय में नगरपालिका अधिकारियों एवं इंजीनियरों की बैठक ली गई जिसमें कंस्ट्रक्शन कार्य रोड निर्माण एवं साफ-सफाई के कार्यों की समीक्षा की गई है इसी के साथ ही 6 से 8 शिकायती आवेदन भी प्राप्त हुए हैं जिसमें आवाज संबंधी कॉलोनाइजर संबंधी नाथ योगी समाज एवं सड़क संबंधी आवेदन आए हैं जिनके निराकरण हेतु सीएमओ को निर्देशित किया गया है उक्त बैठक में नगर पालिका सीएमओ सीपी राय स्वास्थ्य अधिकारी विश्वास शर्मा एवं नगरपालिका के इंजीनियर व विभिन्न विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

Top