logo

प्रधानमंत्री आवास योजना हितग्राही समिति ने धरना देकर सौंपा ज्ञापन

नीमच।  प्रधानमंत्री आवास योजना हितग्राही समिति द्वारा आज दिनांक 13 मार्च 2022 को दोपहर 11:00 बजे नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार के सरकारी निवास नसीराबाद नीमच रोड एसपी ऑफिस के सामने धरना देकर ज्ञापन सौंपा जिसमें मुख्य रूप से समिति के संरक्षक ओम जी शर्मा जिला कांग्रेस महामंत्री नीमच कार्यवाहक अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस मुकेश जी कालरा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता देवेंद्र जी परिहार समाजसेवी जावेद भाई दुर्रानी समिति अध्यक्ष मोइनुद्दीन खान उपाध्यक्ष आरिफ कुरैशी सचिव अमर सिंह जी गुर्जर महिला उपाध्यक्ष श्रीमती सागर यादव श्रीमती संतोष मेघवाल जमीला भी कोषाध्यक्ष अशरफ खान फारुख कुरेशी और सैकड़ों की तादाद में सभी हितग्राहिय उपस्थित थे

Top