नीमच। आशा उषा सहयोगी संयुक्त मोर्चा ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री एवं वाणिज्य कर मंत्री के नाम एक ज्ञापन प्रभारी सीएमएचओ डा आरएस बघेल को सौंपा इसके बाद वे जिला अस्पताल से रैली निकालकर 40 नंबर चौराहे पहुंची जहां उन्होंने जमकर नारेबाजी करते हुए शिवराज सरकार के सांकेतिक पुतले का दहन किया।आशा उषा कार्यकर्ताओ ने ज्ञापन में बतया की आशा उषा कार्यकर्ताओं को सबसे कम वेतन पर कार्य कर अपने परिवार का भरण पोषण करना पड़ रहा है लगातार संघर्ष एवं जनप्रतिनिधियों से लेकर हर स्तर पर सैकड़ों ज्ञापन संगठन द्वारा दिए गए 24 जून 2021 को मिशन संचालक एन एच एम मध्य प्रदेश द्वारा आशाओं को 10 हजार एवं पर्यवेक्षकों को 15 हजार का निश्चय वेतन देने संबंधी प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा, 5 जून 2021 को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री द्वारा शीघ्र खुश खबर मिलने का आश्वासन एवं इसके बाद विभिन्न मंत्रियों विधायकों सांसदों द्वारा दिए गए आश्वासन के बावजूद मध्य प्रदेश सरकार ने आशाओं को वेतन में वृद्धि नहीं की वर्तमान में वित्त मंत्री द्वारा विधानसभा में प्रस्तुत बजट में भी आशा एवं पर्यवेक्षकों की वेतन वृद्धि के लिए कोई प्रावधान नहीं दिया गया जबकि अधिकांश राज्य सरकारें आशाओं के काम और योगदान को देखते हुए उन्हें अपनी और से अतिरिक्त वेतन दिया जा रहा है लेकिन मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आशा उषा के लिए अपनी ओर से कोई भी निर्णय नहीं लिया गया, आशा उषा आशा सहयोगी यों ने ज्ञापन में मांग की है कि मिशन संचालक द्वारा 24 जून 2021 को दिए गए निर्णय प्रस्ताव के आधार पर आशा को 10 हजार एवं पर्यवेक्षकों को 15 हजार मासिक वेतन तुरंत प्रदान किया जाए,आशा एवं पर्यवेक्षकों द्वारा अप्रैल 2021 से किए गए कोविड-19 वैक्सीनेशन के सभी ड्यूटीयो का पूरा भुगतान तुरंत किया जाए आशा एवं पर्यवेक्षकों का प्रोत्साहन राशि निश्चित प्रोत्साहन राशि कोविड-19 राशि सहित सभी बकाया राशियों का भुगतान अविलंब किया जाए,आशाओं के प्रोत्साहन राशि में अनुचित कटौती को रोका जाए प्रोत्साहन राशि में से अनुचित ढंग से काटी गई सभी राशियों का भुगतान तत्काल किया जाए।