नीमच। जिला मुख्यालय के समीप स्थित ग्राम भर बढ़िया हाईवे मार्ग पर नाकोड़ा लुब्रिकेटस ऑयल फैक्ट्री को बंद कराने की मांग को लेकर सोमवार को ग्राम भरबड़िया के किसान बड़ी संख्या में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और फैक्ट्री बंद कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। साथ ही उचित कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी। ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार पिंकी साठे को सोपे ज्ञापन में बताया कि ग्राम भरभड़िया फोर लाइन बाईपास पर स्थित नाकोड़ा लुब्रिकेट्स आइल फैक्ट्री है जो बायोडीजल का उत्पादन करती है यह फैक्ट्री भीलवाड़ा निवासी मोहित पिता सुनील बंसल एवं सुनील पिता जगदीश प्रसाद बंसल द्वारा संचालित की जा रही है इस फैक्ट्री से लगातार डीजल का रिसाव होता है जो समीप लगे कुआं में रिस रहा है जिसके कारण कुओ का पानी फसलों को गंभीर क्षति पहुंचा रहा है इसके अतिरिक्त फैक्ट्री से होने वाले रिसाव एवं अन्य केमिकल के वातावरण में फैलने से भयंकर दुर्गंध क्षेत्र में रहती है पूर्व में ग्रामीणों की शिकायत पर जिला प्रशासन द्वारा कार्यवाही की गई थी उस दौरान फैक्ट्री बंद भी रही वहीं इसी दौरान फैक्ट्री संचालकों द्वारा सबूत नष्ट करने के उद्देश्य से जमीन में विस्फोट कर बायोडीजल जमीन में छोड़ा गया था जिसके कारण अब यह डिजाइन आसपास के कुओ में मिश्रित हो गया है कुओ का पानी अब नहीं पीने योग्य है और ना ही सिंचाई के योग्य ग्रामीणों ने ज्ञापन में मांग की है कि वह की फैक्ट्री को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए साथ ही चेतावनी दी है कि यदि समय रहते उचित कार्यवाही नहीं की जाती है तो ग्रामवासी आंदोलन को विवश होंगे जिसकी संपूर्ण जवाबदारी फैक्ट्री संचालक और प्रशासन की रहेगी। इस दौरान ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय में अपने साथ लेकर आए कुएं के पानी में आग लगाकर प्रदर्शन भी किया।