नीमच। मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस बार कक्षा 9 वी और 11 वी के विद्यार्थियों के लिए बोर्ड पैटर्न पर परीक्षा ली जा रही है। जिसको लेकर मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पूर्व में गाइडलाइन जारी कर दी गई थी ज्ञात हो कि कोरोना के चलते बीच में परीक्षा ऑनलाइन या ऑफलाइन के लिए असमंजस की स्थिति बनी थी बाद में प्रदेश में जैसे ही कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी आई वैसे ही स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षाएं ऑफलाइन लेने का निर्णय लिया गया। इसी कड़ी में जहां 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं पूर्व में प्रारंभ हो चुकी है वही मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा अब कक्षा 9 वी और कक्षा 11 वी के लिए बोर्ड पैटर्न पर परीक्षाएं प्रारंभ की गई है मंगलवार को कक्षा 11 वी के विद्यार्थियों ने अंग्रेजी का प्रश्न पत्र हल किया कक्षा 11 वी की परीक्षा 15 मार्च से शुरू होकर 12 अप्रेल तक चलेगी वही कक्षा 9 वी की परीक्षा बुधवार से शुरू होगी जिसमें कक्षा 9 वी के विद्यार्थी गणित का प्रश्न पत्र हल करेंगे,कक्षा 9 वी की परीक्षा 16 मार्च से प्रारम्भ होकर 4 अप्रेल तक चलेगी।उक्त जानकारी क्रमांक 2 प्राचार्य ज्ञान वर्धन श्रीवास्तव द्वारा दी गई।