logo

नीमच कलेक्टर की तर्ज पर सभी निकायों में प्रशासक द्वारा की जानी चाहिए जनसुनवाई 

मयंक अग्रवाल के कार्यों की हो रही है प्रशंसा 

सिंगोली । नीमच जिले के कलेक्टर द्वारा नीमच नगरपालिका में प्रशासक के रूप में जिस तरह से जनसुनवाई की जा रही है जिससे एक तरफ नीमच के नागरिकों के छोटे छोटे काम सुगमता से होने लगे हैं तो दूसरी ओर जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का गम्भीरता से निराकरण करने से नीमच शहर में ही नहीं बल्कि जिले में कलेक्टर मयंक अग्रवाल के कार्यों की प्रशंसा हो रही है इसके चलते जिले के नागरिकों की अपेक्षा है कि नीमच कलेक्टर की तर्ज पर सभी स्थानीय निकायों में भी प्रशासक द्वारा जनसुनवाई की जानी चाहिए ताकि जो राहत नगरपालिका के कार्यों को लेकर नीमच के नागरिकों को मिली है ऐसी ही राहत अन्य स्थानीय निकायों में निवास करने वाली आम जनता को भी मिल सके।गौरतलब है कि नगरीय निकायों के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल पूरा हो जाने के बाद भी चुनाव नहीं होने के कारण मध्यप्रदेश के अधिकांश निकायों में शासन द्वारा प्रशासक नियुक्त किए गए हैं जिसमें जिला स्तर की नगरपालिका के लिए कलेक्टर, उपखण्ड स्तर की नपा अथवा नगर परिषद के लिए एसडीएम एवं तहसील स्तर के निकायों में तहसीलदारों की नियुक्ति प्रशासक के रूप में सम्मिलित है लेकिन सम्भवतः पूरे मध्यप्रदेश में नीमच नगरपालिका ही ऐसी नगरपालिका होगी जिसमें कलेक्टर स्वयं नपा कार्यालय में बैठकर लोगों की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं जिससे शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने से लेकर नपा से सम्बंधित लोगों के कई तरह के काम होने से नीमच की शहरी जनता को तो राहत मिली ही है लेकिन इसके साथ ही नपा से जुड़ी कई व्यवस्थाओं में सुधार भी हुआ है।इस तरह नीमच कलेक्टर मयंक अग्रवाल द्वारा जबसे इस प्रकार की जनसुनवाई नपा में शुरू की गई तब से ही सकारात्मक परिणाम आने लगे तो ऐसे जनहितैषी प्रशासकीय प्रयोग अन्य जगहों पर भी किए जाने चाहिए ताकि छोटे छोटे कामों के लिए आम लोगों को कार्यालयों के चक्कर लगाने से निजात मिल सके।उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री अग्रवाल कलेक्टर कार्यालय में भी जनसुनवाई करते हैं और अतिरिक्त समय निकालकर नपा में जनसुनवाई करते हैं।कुलमिलाकर जनता की भलाई से जुड़े इस प्रकार के सकारात्मक परिणाम देने वाले सफल प्रशासनिक प्रयोग की शुरूआत न केवल नीमच जिले के सभी नगरीय निकायों में बल्कि प्रदेश के भी सब निकायों में की जा सकती है।

Top