नीमच। कश्मीरी पंडितों पर हुए जुल्म पर बनी फिल्म द कश्मीरी फाइल का समर्थन करते हुए कर्मकांड विप्र परिषद नीमच द्वारा बुधवार को भारतमाता चौराहे भारत माता की आरती की गई।और कश्मीरी पंडितों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए एक दूसरे को रंग लगाया गया। अपने ही देश में किस तरह से कष्मीरी पण्डित भाईयों को जुल्म और अत्याचार से षोषित कर वर्षों पहले बेघर कर दिया था। इस सच्चाई को चित्रांकित करने वाली फिल्म द कष्मीर फाइल्स देखने कर्मकांड विप्र परिषद के सदस्य बड़ी संख्या में डोल ढमाकों के साथ सिनेमा हॉल पहुंचे। साथ ही विवेक अग्निहोत्री की फिल्म देखकर फिल्म निर्माता और कलाकारों को आर्थिक मदद और इस कार्य के लिए उनका हौंसला अफजाई किया गया।कर्मकांड विप्र परिषद के अध्यक्ष पंडित बालचंद शर्मा ने जानकारी देते बताया कि कश्मीर में पंडितों के साथ जो जुल्म हुआ है। उसको लेकर अग्निहोत्री ने द कश्मीरी फाइल जो फिल्म बनाई है। कर्मकांडी विप्र परिषद ने कश्मीरी पंडितों के साथ जो जुल्म हुआ है उसके विरोध में फोर जीरो चौराहे पर नारे लगाए गए हैं और कश्मीरी पंडितों के सम्मान में सभी ने एक दूसरे को रंग लगाया है।निर्माता को फायदा पहुंचाने के लिए आज हम सभी फिल्म देखने जा रहे हैं। इसके पश्चात एक विप्र कर्मकांडी परिषद द्वारा केंद सरकार को एक ज्ञापन भी प्रेषित करेगा जिसमें कश्मीरी पंडितों को पुनः कश्मीर में स्थापित करने और जो कश्मीरी पंडितों की जमीन छीनी गई है उसे पुनः दिलाने की मांग की जाएगी।