logo

आगामी त्यौहारों के मद्देनजर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर

नीमच। होली धुलेंडी और मुस्लिम समाज के पर्व को देखते हुए शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन में गुरुवार को शहर में पुलिस का फ्लैग मार्च निकाला गया है यह फ्लैग मार्च कंट्रोल रूम से प्रारंभ हुआ जो शहर के तीनों थाना क्षेत्रों में निकाला गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर शहर में शांति व्यवस्था कायम रहे उसके लिए आज फ्लैग मार्च निकाला गया है इसके अतिरिक्त बाहर से जो बल आया है उसको भी क्षेत्र की जानकारी हो इसलिए उन्हें भी इस फ्लैग मार्च में शामिल किया गया है आगामी त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसको लेकर पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं साथ ही शहरवासियों से अपील भी की है कि सभी लोग अपने अपने त्यौहार प्रेम और भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं। इस दौरान तहसीलदार अजय हिंगे नायब तहसीलदार पिंकी साठे नायब तहसीलदार प्रसस्थि सिह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ला एवं तीनों थाना प्रभारी सहित पुलिस बल मौजूद रहा।

Top