नीमच। यौन उत्पीड़न से पीड़ित बालिकाओं को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से कार्य करने वाली जन साहस संस्था जो कि पुलिस के साथ मिलकर ऐसे परिवारों का चयन करती है जो यौन उत्पीड़न से पीड़ित है संस्था के इस कार्य के लिए पुलिस का भी उन्हें योगदान समय-समय पर मिलता है इसी कड़ी में गुरुवार को नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर सीएसपी राकेश कुमार शुक्ला की उपस्थिति में जन साहस संस्था के सदस्यों द्वारा यौन उत्पीड़न से पीड़ित 65 परिवारों को राशन के किट वितरित किए गए। सीएसपी राकेश मोहन शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि जन साहस संस्था पुलिस के साथ मिलकर कार्य करती है पुलिस द्वारा संस्था को पास्को से पीड़ित परिवारों की सूची उपलब्ध कराई जाती है जिसके बाद संस्था पीड़ित परिवारों से मिलकर बालिकाओं को स्वावलंबी बनाने शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने सहित अन्य प्रकार के योगदान दिए जाते हैं आज संस्था द्वारा लगभग 65 परिवारों को राशन के किट वितरित किए गए हैं। संस्था के सदस्य सविता बैरागी ने जानकारी देते हुए बताया कि जन साहस संस्था यौन उत्पीड़न से पीड़ित बालिकाओं के लिए कार्य करती है और बालिकाओं को समाज में अपना स्थान दिलाने पढ़ाई के क्षेत्र में आगे बढ़ाने जैसे कई कार्य किए जाते हैं आज संस्था द्वारा पीड़ित परिवारों को राशन के किट वितरित किए गए हैं।